कवर्धा में 7 करोड़ रु का धान चूहे खा गए… बड़े घपले का शक, केंद्र प्रभारी सस्पेंड… कलेक्टर ने बिठाई जांच, डीएमओ को नोटिस
छत्तीसगढ़ के कवर्धा (कबीरधाम) में धान संग्रहण केंद्रों से लगभग 7 करोड़ रुपये की कीमत का 26,000 क्विंटल धान गायब होने का मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद विपणन विभाग (Marketing Department) के अफसरों ने इस भारी कमी के लिए चूहों, दीमकों, कीड़ों और खराब मौसम को जिम्मेदार ठहराया है। उनका दावा है कि धान खराब हो गया या चूहे खा गए। कवर्धा कलेक्टर ने इस मामले में जांच बिठाते हुए बाजार चारभाठा संग्रहण केंद्र के प्रभारी को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया है। इसके साथ ही, जिला विपणन अधिकारी (DMO) को झूठा बयान देने और लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इस मामले में अब तो जानकारियां सामने आ रही हैं। उनसे घोटाले का शक बढ़ रहा है। प्रशासन की प्रारंभिक जांच में फर्जी बिल, नकली एंट्री, मजदूरों की फर्जी हाजिरी और सीसीटीवी (CCTV) कैमरों के साथ छेड़छाड़ जैसी गंभीर अनियमितताएं पाई गई हैं। यह गड़बड़ी मुख्य रूप से कवर्धा ब्लॉक के बाजार चारभाठा और पंडरिया ब्लॉक के बघर्रा संग्रहण केंद्रों में सामने आई है। जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज व कंप्यूटर डेटा के जरिए सच का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। 7 करोड़ का धान चूहे और दीमक गटक गए, इस मुद्दे पर कवर्धा में राजनैतिक घमासान भी छिड़ गया है।



