राजेश मूणत की भव्य कांवड़ यात्रा रविवार, 3 अगस्त को… 7 नदियों के जल से बाबा हटकेश्वरनाथ का अभिषेक, देशभर से आएंगी सांस्कृतिक टोलियां… सीएम साय, स्पीकर डा. रमन, सांसद बृजमोहन भी होंगे शामिल

तीन बार के केबिनेट मंत्री तथा भाजपा के दिग्गज विधायक राजेश मूणत इस बार भी रविवार, 3 अगस्त को राजधानी में भव्य कांवड़ यात्रा निकालने जा रहे हैं और इस दिन पूरा शहर बाबा भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहनेवाला है। राजधानी रायपुर में पिछले कई वर्षों से राजेश मूणत कांवड़ यात्रा अपनी भव्यता को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है और इस बार उसे और भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। शुक्रवार को सुबह हुई भीड़भरी प्रेस कांफ्रेंस में राजेश मूणत ने अपनी कांवड़ यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुढ़ियारी से शुरू होकर शहर का भ्रमण करते हुए महादेवघाट जाने वाली कांवड़ यात्रा में सबसे पहले महामंडलेश्वर कान्हा जी महाराज द्वारा महामृत्युंजय पार्थिव शिवलिंग का पूजन 7 नदियों के पवित्र जल से किया जाएगा। इस पूजन में सीएम विष्णुदेव साय, स्पीकर डा. रमन सिंह9, सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। यात्रा को भव्यता देने के लिए इस बार देशभर के कलाकारों के साथ-साथ प्रदेश की सांस्कृतिक मंडलियां भी साथ चलेंगी। पहली बार यात्रा में दिल्ली से महाकाल अघोरी की प्रस्तुति भी दी जाएगी।
वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने बताया कि कांवड़ यात्रा में केरल का ट्रेडिशन बैंड, केरल फ्लावर गर्ल्स की प्रस्तुति, कथक कली नृत्य कलाकार, आरंग से हनुमान जी , जामवंत जी , परशुराम जी भगवान श्री गणेश सहित अन्य देवताओं की चल झांकियां , उज्जैन मध्यप्रदेश में बाबा महाकाल की सवारी में डमरू और ढोल बजाने वाली टीम, उत्तर प्रदेश से अघोरी नृत्य की प्रस्तुति देने वाली टीम, यहीं से युवतियों द्वारा मां काली की जीवंत झांकी का प्रदर्शन, उड़ीसा के बाहुबली कटप्पा की वेशभूषा में प्रस्तुति देने वाले चर्चित कलाकारों की टीम, छत्तीसगढ़ से आदिवासी नृत्य , पंथी नृत्य और राउत नाचा की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का दल, स्केटिंग से रंगोली डालने वाले विश्वप्रसिद्ध कलाकार तथा भगवान भोलेनाथ की चलित झांकी शामिल होगी।
सभी सनातनियों से शामिल होने की अपील
वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश मूणत ने कहा कि कांवड़ यात्रा राजनैतिक कार्यक्रम नहीं है। उन्होंने रायपुर समेत प्रदेशभर के सनातनी समाज से यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा सामाजिक समरसता, शिवभक्ति और नगर की संस्कृति का उत्सव है। कांवड़ यात्रा का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे गुढ़यारी स्थित हनुमान मंदिर से किया जाएगा। यहां से कांवड़ यात्रा गुढ़ियारी पड़ाव, शुक्रवारी, रामनगर , तेलघानीनाका ब्रिज, अग्रसेन चौक मार्ग होते हुए आमापारा, लाखेनगर, अश्वनी नगर मुख्य मार्ग से बाबा हाटकेश्वर नाथ मंदिर पहुंचेगी, जहां भक्तगण बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। यात्रा का अलग-अलग स्थान पर पुष्पवर्षा , आतिशबाजी और 101 स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा।