आज की खबर

राजेश मूणत का वादा- खमतराई स्कूल को प्राइवेट जैसा बनाएंगेः 25 लाख रुपए की घोषणा भी

बच्चों को प्रामिसः जो मेरिट में आएंगे उन्हें एक लाख, प्रथम श्रेणी पर 25 हजार रुपए देंगे

  • जरूरी खबरः पूर्व मंत्री राजेश मूणत रविवार, 30 जून को अफसरों के साथ करबला तालाब, चौबे कालोनी का निरीक्षण करेंगे।

रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से बदलाव की इबारत लिख रहे पूर्व मंत्री तथा भाजपा के दिग्गज विधायक राजेश मूणत शनिवार को शाला प्रवेशोत्सव में खमतराई की प्राइमरी स्कूल में पहुंचे और एक साल में इस स्कूल की तस्वीर बदलने का ही ऐलान कर दिया। मूणत ने ऐलान किया कि अगले साल खमतराई प्राथमिक शाला को बिलकुल प्राइवेट स्कूलों जैसा बना दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने स्कूल में शेड के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा भी कर डाली। बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते हुए राजेश मूणत ने उनसे वादा किया कि अगले साल इस स्कूल से जो भी बच्चा मेरिट में आएगा, उसे एक लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा प्रथम श्रेणी से ऊपर लाने वाले टापर बच्चों को भी मेरिट पर 25-25 हजार रुपए देंगे।

छात्र-छात्राओं को यूनिफार्म, कापी-बुक बांटे गए

पूर्व मंत्री मूणत ने स्कूल के लिए इतनी घोषणाएं कीं कि स्कूल टीचर और स्टाफ ही नहीं, बच्चे भी बेहद खुश नजर आए। उन्होंने प्रवेश उत्सव पर छात्र-छात्राओं को पुस्तक-कापियां और यूनिफार्म बांटे। इसके बाद बच्चों से जैसे ही कहा कि अगले साल प्रवेश उत्सव के  कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं को पुस्तकें, पेन-पेन्सिल, कम्पास, स्कूल बैग, टिफिन और पानी की बोतल भी देंगे, बच्चों ने खुश होकर जमकर तालियां बजाईं।

सीएम साय बच्चों की शिक्षा पर बेहद समर्पित

पूर्व मंत्री मूणत ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और उनकी सरकार स्कूलों में बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कृत संकल्पित है। सत्ता पक्ष का विधायक होने के नाते मेरा आपसे वादा है कि खमतराई स्कूल को प्राइवेट स्कूल जैसे सुविधा उपलब्ध कराऊंगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा के स्तर को विश्व स्तरीय बनाने के लिए कई कार्य कर रही है। राज्य में शिक्षकों के 33 हजार रिक्त पदों पर मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री से स्वीकृति के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

अव्वल आने वाले बच्चों के लिए की बड़ी घोषणा

दिग्गज विधायक मूणत ने खमतराई स्कूल के बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्कूल से जो छात्र रायपुर जिले में मेरिट पर आएंगे, उन्हें एक लाख रुपए तथा स्कूल में प्रथम श्रेणी प्राप्त करनेवाले छात्रों को 25000 रूपये दिए जायेंगे। प्रवेश उत्सव में वार्ड के पार्षद गोदावरी गज्जू साहू, भाजपा नेत्री लक्ष्मी वर्मा, गज्जू साहू, मोहन उपारकर ,योगेश, आनंद निषाद, जी स्वामी ,जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल के साथ स्कूल के प्रधान पाठक, सभी शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button