आज की खबर

राजेश मूणत ने हीरापुर-जरवाय को दिलवाया 10 एकड़ का अमृत उद्यान… रायपुर पश्चिम को कॉलेज, आईटीआई के बाद मिला नया भव्य गार्डन

दिग्गज भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत अपने विधानसभा क्षेत्र रायपुर पश्चिम में बड़ी खामोशी से विकास की नई इबारत लिख रहे हैं। अपने क्षेत्र में सरकारी कॉलेज और आईटीआई के बाद अब वे जरवाय इलाके में 10 एकड़ का अमृत उद्यान शासन से मंजूर करवा लाए हैं। इससे हीरापुर, जरवाय और अटारी क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाई मिलेगी। यह उद्यान अमृत मिशन फेज-2 के अंतर्गत जरवाय की 10 एकड़ रिक्त शासकीय भूमि पर 9 करोड़ रुपये से बनाया जाएगा।

यहां बनाया जाएगा अमृत उद्यान

शनिवार को राजेश मूणत ने निगम आयुक्त बिश्वदीप और प्रशासनिक अमले के साथ प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। विधायक मूणत ने इस दौरान उद्यान के स्वरूप को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि हीरापुर, जरवाय और अटारी का यह पूरा क्षेत्र पिछले कुछ वर्षों में आवासीय और शैक्षणिक दृष्टि से बहुत तेजी से विकसित हुआ है। इस क्षेत्र में पूर्व में ही शासकीय आदर्श महाविद्यालय और ITI जैसे महत्वपूर्ण संस्थान स्थापित किए जा चुके हैं। अब यहां के नागरिकों, विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए एक सर्वसुविधायुक्त सार्वजनिक स्थान की कमी थी, जिसे इस उद्यान के माध्यम से पूरा किया जाएगा।

पश्चिम के हर क्षेत्र को सुविधा देना लक्ष्य

निरीक्षण के बाद राजेश मूणत ने मीडिया से कहा- “मेरा लक्ष्य रायपुर पश्चिम के हर वार्ड और हर मोहल्ले को आत्मनिर्भर और आधुनिक सुविधाओं से लेस करना है। हीरापुर-जरवाय क्षेत्र के लोग लंबे समय से अच्छे उद्यान की मांग कर रहे थे। हमने अमृत मिशन के तहत इसके लिए राशि पहले ही मंजूर करवा ली थी। आज उपयुक्त भूमि का चयन भी कर लिया गया है। यह उद्यान न केवल पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि इसमें ओपन जिम, वॉकिंग ट्रैक और बच्चों के लिए खेलकूद की बेहतरीन व्यवस्था होगी। हम इसे एक ‘मॉडल गार्डन’ के रूप में विकसित करेंगे।”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button