आज की खबर

राजेश मूणत करबला तालाब को घिरवाएँगे बाउंड्रीवाल से… किनारे मंदिर का सौंदर्यीकरण, वहीं से पाथवे… अवैध कब्ज़े देखकर भड़के पूर्व मंत्री

भाजपा के दिग्गज नेता और वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने डेढ़ माह पहले रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में करबला तालाब के लिए करीब ढाई करोड़ रुपए से काम शुरू करवाया था, आज वे अपनी टीम के साथ अचानक तालाब पर ये देखने के लिए पहुंच गए कि कितना काम हुआ और निर्माण किस क्वालिटी का है। तालाब के किनारे मंदिर के आसपास कब्ज़े देखकर वे भड़क गए और तुरंत हटाने के निर्देश दे दिए। नज़दीक ही एक ट्रांसफार्मर पर आपत्ति करते हुए इसे नियमानुसार हटाने के लिए कह दिया। उन्होंने तालाब के चारों और बाउंड्रीवाल बनाने के निर्देश दिए। पाथवे का निर्माण मंदिर के पास से शुरू करने के लिए कहा। निगम अफसरों को ताकीद की कि पाथवे का बेस मज़बूत रखा जाए, ताकि यह धंसे नहीं। इस दौरान उनके साथ निगम कमिश्नर समेत अफसरों की टीम भी थी।

छत्तीसगढ़ में तीन बार के मंत्री रह चुके राजेश मूणत ने निर्देश दिए कि करबला तालाब के चारों ओर परिक्रमा पथ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सबसे पहले बाहरी सीमा पर बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाए। इससे पहले पूरे परिसर की व्यापक सफाई अभियान चलाकर गंदगी हटाई जाए। मंदिर साइड से पाथवे निर्माण की शुरुआत की जाए। लेकिन इससे पहले मजबूत बेस तैयार किया जाए, ताकि भविष्य में वह धंसे नहीं।

रायपुर पश्चिम के वरिष्ठ विधायक मूणत ने वहीं के एक ट्रांसफार्मर की नियमानुसार शिफ्टिंग का आदेश दिया। वे मंदिर के पास अवैध कब्जों को देखकर भड़क गए और इन्हें तुरंत हटाने के लिए कहा। निरीक्षण के समय उन्होंने मंदिर के सामने बिल्डिंग मटेरियल पर एतराज़ किया, लेकिन मकान स्वामी ने पूरा मटेरियल अपने व्यय पर तुरंत हटा लेने की बात कही। इसकी वरिष्ठ विधायक मूणत ने खुले दिल से सराहना भी की। राजेश मूणत ने कहा कि करबला तालाब का सौंदर्यीकरण इस तरह किया जाए कि यह क्षेत्र एक सुंदर, सुरक्षित और सुविधाजनक वॉकिंग जोन के साथ-साथ लोगों के लिए ओपन जिम, योग, ध्यान और पारिवारिक सैर  हेतु एक आदर्श स्थल बन सके।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button