राजेश मूणत पूरी पश्चिम विधानसभा के बिजली तारों को अंडरग्राउंड करवाएंगे… रायपुरा में साढ़े 4 करोड़ के प्रोजेक्ट से की शुरुआत… इसके बाद आश्रम से अनुपम गार्डन तक नहीं दिखेंगे तार

रायपुर पश्चिम के दिग्गज भाजपा विधायक तथा तीन बार के कैबिनेट मंत्री रहे राजेश मूणत ने अब अपने विधानसभा क्षेत्र में बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करके सभी प्रमुख सड़कों को मेट्रो लुक और सुविधाएं देने की मुहिम छेड़ दी है। उन्होंने डीडी नगर गोल चौक से रायपुर चौक तक अंडरग्राउंड केबलिंग के 4.33 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की गुरुवार को भीड़भरे कार्यक्रम में नारियल फोड़कर इस मुहिम की शुरुआत भी कर दी। अपने क्षेत्र में विज़न के साथ विकास कार्य कर रहे मूणत ने कहा कि ये मुहिम केवल बिजली तारों को अंडरग्राउंड करने की नहीं है। ऐसा करने के बाद इस व्यस्त सड़क के बिजली खंभे हटा दिए जाएंगे। इससे सड़क चौड़ी होगी। इस तरह करीब एक लाख लोगों को रोज़ाना सकरी सड़क और ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। वरिष्ठ विधायक मूणत ने यह संकेत भी दिए कि इसी तरह का प्रोजेक्ट विवेकानंद आश्रम से अनुपम गार्डन तक मेन रोड पर भी लाया जाएगा। फिर एक-एक करके रायपुर पश्चिम के सभी मुख्य मार्गों पर चरणबद्ध ढंग से बिजली लाइनें अंडरग्राउंड की जाएंगी।
रायपुर चौक पर इस मुहिम को शुरू करते समय पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ भीड़भरे आयोजन में मेयर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर समेत बिजली कंपनी, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर से लेकर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर भी मौजूद थे। बताया गया कि अंडरग्राउंड बिजली केबल का यह कार्य मनुआस रियल्टी मैरिज पैलेस चौक रायपुरा, राज ट्रेडर्स से प्रतिमा हार्डवेयर तक, गोल चौक के पास डीडी नगर, मंजीत टावर के पास, कामाख्या रेस्टोरेंट के पास और राजा बैटरी से सन्नी ट्रेडर्स तक किया जाएगा। वरिष्ठ विधायक विधायक मूणत ने बताया कि जैसे ही यह अंडरग्राउंड केबल पूर्ण होगा, तुरंत बाद पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क का चौड़ीकरण शुरू करेगा। से चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। चौड़ीकरण का कारण यहां लगने वाले ट्रैफिक जाम को दूर करना है जिससे जनसाधारण को आवागमन में सुविधा हो। राजेश मूणत ने यह भी कहा कि इसके बाद उनका प्रयास विवेकानंद आश्रम से अनुपम गार्डन तक के बिजली तारों को अंडर ग्राउंड करने का रहेगा।