रायपुर से दिल्ली की चार फ्लाइट घंटों लेट… दिल्ली एटीसी में खराबी का देशभर में असर… टाइम देखकर ही पहुंचें एयरपोर्ट
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर आज 7 नवंबर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण 300 से अधिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें लेट हुई हैं। इस वजह से दिल्ली से संबंधित 4 उड़ानें दो से ढाई घंटे लेट आई हैं। इनमे लखनऊ वाली फ्लाइट भी शामिल है। रायपुर से जो भी पैसेंजर दिल्ली या इससे कनेक्टेड फ्लाइट्स लेने वाले हैं, उन्हें अपनी फ्लाइट का स्टेटस लेना चाहिए क्योंकि दिल्ली में आई समस्या फिलहाल सुधरी नहीं है।
दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) से जो अधिकृत जानकारी आई है, उसके अनुसार ने ATC के लिए उपयोग किए जाने वाले ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में तकनीकी खराबी आ गई थी। कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि गड़बड़ी का कारण मैलवेयर घुसपैठ भी हो सकता है। इसके कारण, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को फ्लाइट प्लान मैन्युअल तैयार करने पड़े और फ्लाइट ऑपरेशन धीमा हो गया। फ्लाइट्स घंटों लेट हो रही हैं, जिसका असर रायपुर पूरे देश में देखा जा रहा है। अभी भी दिल्ली से कनेक्टेड हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हैं और अपनी उड़ानों का इंतज़ार कर रहे हैं।
एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों एडवाइजरी जारी करदी है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का ताजा स्टेटस ऑनलाइन या एयरलाइन के ज़रिए ज़रूर चेक कर लें।



