आज की खबर

रायपुर दक्षिण सीट भाजपा के सुनील सोनी ने 46167 वोटों से जीती… कांग्रेस के आकाश को 43 हजार वोट, सोनी से आधे से कम… सीएम साय-बृजमोहन की प्रतिष्ठा बरकरार

छत्तीसगढ़ में भाजपा ने उपचुनाव वाली एकमात्र सीट रायपुर दक्षिण भारी वोटों से जीत ली है। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कांग्रेस के आकाश शर्मा को सीधे मुकाबले में 46167 वोटों से हराया है। यह सीट सांसद बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे से खाली हुई थी। इस वजह से सीएम विष्णुदेव साय के साथ-साथ बृजमोहन ने अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए पूरी ताकत लगाई थी, और उनकी प्रतिष्ठा बरकरार रही। सुनील सोनी को जीत के बाद सीएम साय और सांसद बृजमोहन समेत भाजपा नेताओं ने बधाई दी है। करीब 11 महीने पहले हुए छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में बृजमोहन ने यही सीट 68 हजार से ज्यादा वोटों से जीती थी। सोनी उनसे करीब 22 हजार वोट पीछे रहे, हालांकि उपचुनाव में रायपुर दक्षिण में मतदान बहुत ही कम (लगभग 52 प्रतिशत) ही हुआ था।

सुनील सोनी ने रायपुर दक्षिण की जीत को पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियां, विष्णुदेव साय सरकार की जनहितैषी योजनाएं और पूरे विधानसभा क्षेत्र में बृजमोहन अग्रवाल की लोकप्रियता का परिणाम बताया है। कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा की प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आई है। कांग्रेस ने भी यहां पूरी ताकत लगाई थी और पार्टी के लगभग सभी दिग्गजों ने इस सीट पर प्रचार किया था। इसके बावजूद वे रायपुर दक्षिण के संभावित नतीजों में थोड़ा सा भी बदलाव कर पाने में कामयाब नहीं हो पाए। जहां तक सुनील सोनी की जीत का सवाल है, वे पोस्टल बैलेट से लेकर आखिरी राउंड तक, एक बार भी पीछे नहीं हुए। उनकी बढ़त की शुरुआत पोस्टल बैलेट से हुई, जिसमें उन्हें 171 वोट हासिल किए, जबकि आकाश को 76 वोट ही मिले। काउंटिंग का दसवां राउंड पूरा होते-होते सुनील सोनी 20 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हो गए थे और काउंटिंग स्थल खाली होने लगा था। करीब 2 बजे गिनती का अंतिम 19वां चरण पूरा हुआ और सुनील सोनी को 46167 वोटों से विजयी घोषित किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button