आज की खबर
कोकीन स्मगलिंग पर रायपुर पुलिस का फिर वार… मनाली से लाई गई 10 लाख की 65 ग्राम कोकीन के साथ फंसा सप्लायर
राजधानी में करीब पांच माह पहले ड्र्ग्स गैंग के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने शहर में कोकीन सप्लाई को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए इन्वेस्टिगेशन जारी रखी है। फारवर्ड-बैकवर्ड लिंक पर अटैक करते हुए क्राइम ब्रांच ने बुधवार को तकरीबन 10 लाख रुपए की कोकीन के साथ आर्यन ठाकरे नाम के सप्लायर को पकड़ा है। यह 20 साल के युवक है और मनाली (हिमाचल प्रदेश) से कोकीन लाकर छत्तीसगढ़ में सप्लाई कर रहा था। आर्यन किससे कोकीन लेता रहा था, पुलिस के पास यह तमाम जानकारियां हैं। जल्दी ही क्राइम ब्रांच की टीम हिमाचल प्रदेश जाकर वहां कोकीन सप्लायर गैंग पर प्रहार की तैयारी कर रही है।
एएसपी क्राइम संदीप मित्तल और डीएसपी क्राइम संजय सिंह ने बताया कि एसएसपी संतोष सिंह की सीधी मानीटरिंग की वजह से टिकरापारा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने दो दिन पहले यानी 23 सितंबर को कोकीन बेचनेवाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए शुभम, अभिषेक और सोनू को गिरफ्तार किया था। पूछताछ तथा इन मोबाइल के इन्वेस्टिगेशन के बाद पुलिस को टिप मिला कि आर्यन नाम के युवक ने हिमाचल प्रदेश से कोकीन लाकर शुभम को बेची थी। पुलिस ने आर्यन पर नजर रखी और बुधवार को उसे 10 लाख रुपए की 65 ग्राम कोकीन के साथ अरेस्ट कर लिया। पुलिस उसका दो दिन से पीछा कर रही थी और जब यह स्पष्ट हो गया कि उसके पास काफी कोकीन है, तब उसे नरैया तालाब के पास दबोच लिया गया। पूछताछ ने उसने बताया कि वह कोकीन मनाली से लाता था। 20 साल के इस युवक के और लिंक तलाशे जा रहे हैं, ताकि पुलिस छत्तीसगढ़ में ड्रग सप्लाई चेन को तोड़ सके। बहरहाल, आर्यन की गिरफ्तारी में इंस्पेक्टर क्राइम परेश पाण्डेय, टिकरापारा टीआई मनोज साहू, सरफराज चिश्ती, रविकांत पाण्डेय, नोहर देशमुख, महेन्द्र राजपूत, बसंती मौर्या, राजिक खान, महेन्द्र पाल साहू, राहुल शर्मा, आशीष राजपूत, हरजीत सिंह, तुकेश निषाद, पुरूषोत्तम सिन्हा, अभिषेक सिंह तोमर, कलेश्वर कश्यप एवं टिकरापारा थाने से एसआई धीरेंद्र बंजारे तथा सुनील पाठक की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।