आज की खबर

रायपुर मेडिकल कॉलेज का 120 सीटर नया हॉस्टल… शांतिनगर इलाके में हुआ है निर्माण.. मंत्री जायसवाल ने डीन डॉ चौधरी की मौजूदगी में किया उद्घाटन

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित रायपुर के पं.  जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के 120 सीटर बॉयज़ हॉस्टल का शनिवार को उद्घाटन हो गया। शांति नगर क्षेत्र में निर्मित इस छात्रावास के शुरू होने से मेडिकल छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ विवेक चौधरी तथा रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी की मौजूदगी में इस हॉस्टल का विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा कि यह छात्रावास मूलभूत सुविधाओं से युक्त है, जिसमें स्वच्छ कमरे, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इससे दूर-दराज़ से आने वाले विद्यार्थियों को विशेष लाभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस नए अनुबंधित छात्रावास के शुरू होने से छात्रों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं अध्ययन के अनुकूल वातावरण मिलेगा, जिससे उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता में भी सुधार होगा। उन्होंने कहा कि छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज के स्थाई छात्रावास का भी निर्माण शीघ्र पूर्ण होगा।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस छात्रावास की सुविधा मिलने से उनकी पढ़ाई संबंधी दुविधा दूर हो गई है और अब वो बेहतर वातावरण में अच्छे से अपनी पढ़ाई और चिकित्सकीय कार्य कर पाएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button