आज की खबर
रायपुर कोतवाली, मौदहापारा, डीडीनगर, पुरानी बस्ती और माना टीआई बदले… एसएसपी डॉ लाल उमेद ने लाइन के इंस्पेक्टरों को दिया मौक़ा, देखें लिस्ट

रायपुर एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने छोटे से फेरबदल में राजधानी के घने इलाकों समेत पांच थाना प्रभारी (टीआई) बदल दिए हैं। सिटी कोतवाली, मौदहापारा, पुरानी बस्ती, डीडी नगर और माना में नए टीआई बिठाए गए हैं। इनमे से चार थानों में रिज़र्व लाइन के इंस्पेक्टरों को मौक़ा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए यह बदलाव किया गया है। गणेश विसर्जन झांकियां जिस रूट से निकली थीं, वह इनमे से चार थानों के क्षेत्रों से गुजरता है। त्योहारी भीड़ भी इन्हीं थाना क्षेत्रों में ज़्यादा रहेगी।