आज की खबर
Raipur Frauds : दुकान तो खोली पर बिना ग्राहक 80 करोड़ का धंधा फर्जी बिलों से… 14 करोड़ की जीएसटी चोरी भी, कारोबारी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वस्तु एवं सेवा कर आसूचना महानिदेशालय (DGGI) ने आज 31 जनवरी को कारोबारी संतोष वाधवानी को गिरफ्तार करते हुए फर्जी बिलों से 80 करोड़ रुपए का धंधा और 14 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी का भंडाफोड़ किया है। संतोष रायपुर और छत्तीसगढ़ के किन कारोबारियों को जीएसटी चोरी के लिए फर्जी बिल प्रोवाइड कर रहा था, उनकी भी लिस्ट बन रही है और नंबर लगने वाला है।
जांच में खुलासा हुआ कि वाधवानी अपने बेटे के नाम पर पंजीकृत विजय लक्ष्मी ट्रेड कंपनी का संचालन कर रहा था। यह दुकान मुख्य रूप से केवल कागजों पर ही मौजूद थी। डीजीजीआई की रायपुर जोनल यूनिट ने खुफिया सूचनाओं और डेटा विश्लेषण के आधार पर 29 जनवरी की रात को आरोपी को हिरासत में लिया था। आज गिरफ्तारी के बाद संतोष वाधवानी को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहाँ से रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि रायपुर में जून 2025 में, लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल को 26 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद सितंबर 2025 में, गुटखा कारोबारी गुरुमुख जुमनानी को भी करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में पकड़ा गया था।



