आज की खबर

रायपुर ड्रग्स कार्टेल : डिज़ाइनर-मैनेजर युवतियों समेत 5 हाइप्रोफाइल आरोपियों को जेल… इनके कनेक्शन वाले रायपुर-बाहर के 40 से ज़्यादा नाम पुलिस डायरी में… नामों की अफ़वाहें फैलाने वालों पर भी नज़र

पूरे प्रदेश में चर्चित तथा रायपुर-बाहर के हाई प्रोफाइल युवक-युवतियों की जान हलक में फंसा देने वाले रायपुर ड्रग कार्टेल में पुलिस ने शनिवार को इन्वेस्टिगेशन का एक पार्ट पूरा करते हुए 5 आरोपियों को जेल भेज दिया है। इन आरोपियों में कार्टेल की अहम कड़ियां इंटीरियर डिज़ाइनर नाविया मालिक, इवेंट मैनेजर विधि अग्रवाल, ऋषिराज टंडन, हर्ष आहूजा और मोनू बिश्नोई शामिल हैं। इनमे से मोनू को छोड़कर सभी रायपुर के हैं। इन पांचों को आमने-सामने बिठाकर दो दिन से पूछताछ की जा रही थी। आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने ख़ुद इनसे घंटों तक पूछताछ की है। दोनों युवतियों नाविया और विधि के शहर और पूरे राज्य में कई  पावरफुल घरों के लड़के-लड़कियों से कनेक्शन निकल गए हैं, जिनमे से अयान परवेज़ समेत आधा दर्जन को जेल भेजा जा चुका है। इन पांचों को भी जेल भेजने के बाद क्राइम ब्रांच ने इनसे मिली जानकारियों पर इन्वेस्टीगेशन शुरू कर दी है। चूँकि ज़्यादातर नाम हाई-प्रोफाइल हैं, इसलिए पुलिस के पास ऐसे नाम भी पहुंच रहे हैं, जो नामों की अफवाहें उड़ाने के बाद बचाने के नाम पर वसूली की फिराक में हैं। ऐसे एक युवक को इसी केस में रायपुर पुलिस जेल भेज चुकी है तथा अफ़वाहें फैलाकर एक्सटॉरशन वाले तीन-चार और प्रभावशाली लोगों की इन्वेस्टिगेशन चल रही है। ये अधिकांशतः प्रतिष्ठित पेशे से जुड़े हैं। हालांकि अब तक इस मामले में एक्सटॉर्शन हो जाने की सूचना नहीं है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button