आज की खबर

हाईवे पर खारून नदी के बड़े पुल की मरम्मत बरसात ने रोकी… पुल के नीचे बेयरिंग और ऊपर रोड बनाना अब मुश्किल… अब अक्टूबर में ही होने की संभावना

रायपुर-भिलाई आने जाने वाले रोज़ाना औसतन एक लाख से ज़्यादा लोगों के लिए कुम्हारी टोल नाके से लगा खारून नदी का बड़ा पुल बेहद अहम है। नेशनल हाईवे होने के कारण इस पुल से चौबीसों घंटे भारी ट्रैफ़िक भी गुज़रता है। इस पुल की मरम्मत शुरू होने वाली थी। इस वजह से 20 जून तक इस पुल पर ज़रूरत के अनुसार ट्रैफिक भी रोका जाना था। लेकिन समय से पहले बारिश आ जाने की वजह से मरम्मत शुरू नहीं की जा सकी। दो दिन पहले पीडब्ल्यूडी के ब्रिज डिवीज़न के चीफ इंजीनियर एमएल उरांव ने पुल का निरीक्षण करने के बाद इंजीनियरों और ठेकेदार की बैठक ली थी। बैठक में समय से पहले आ रही बारिश की वजह से पैदा हुई नई परिस्थिति पर लंबा विचार विमर्श हुआ है। खबर है कि पुल के काम को बरसात तक रोकने का फैसला कर लिया गया है।

इस पुल की मरम्मत की वजह से ट्रैफिक कब-कब प्रभावित रहेगा, इसे लेकर उत्सुकता बहुत है। जो हालात बने हैं, उनसे स्पष्ट हो गया है कि मरम्मत बरसात तक के लिए रोकी गई है, इसलिए अगले दो-तीन माह तक पुल से सामान्य रूप से ट्रैफिक चलता रहेगा। इस संभावना के दो कारण हैं। इंजीनियरों का मानना है कि पुल के नीचे बियरिंग का काम अब मुश्किल है क्योंकि नदी में पानी बढ़ने लगेगा। दूसरा, पुल के ऊपर सड़क का काम भी बरसात में नहीं हो सकता क्योंकि डामर के काम मॉइश्चर में नहीं किए जा सकते। इसलिए, यह लगभग तय हो चुका है कि खारून नदी के बड़े पुल की मरम्मत अब अक्टूबर में ही संभव है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button