आज की खबर

गुजरात के कांग्रेसियों पर राहुल का बयान, भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया… सीएम सलाहकार पंकज बोले- कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल को निकाल दें पार्टी से

गुजरात में कुछ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की निष्ठा पर सवाल उठाने के लिए राहुल गांधी को ही भाजपा ने आड़े हाथों ले लिया है। सीएम विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने इस मामले में तीखा हमला बोला है। सोशल मीडिया पर पंकज झा ने पोस्ट की कि अपना खून-पसीना और जीवन देने वाले कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ राहुल गांधी खेल गए, अब कांग्रेस में लगता है कि कार्यकर्ताओं के अपमान का यह सिलसिला सा चल पड़ा है। अभी छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टी. एस. सिंहदेव ने भी कहा था कि कांग्रेस में कथित ‘फूल छाप कांग्रेसी’ बड़ी संख्या में हैं। इस तरह, कांग्रेस में पार्टी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध यह एक खतरनाक परिपाटी सी चल पड़ी है। पंकज झा ने कहा कि evm के बाद राहुल गांधी को हार का ये दूसरा बहाना मिला है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे इस तरह के आरोप लगाने के लिए राहुल गांधी को ही पार्टी से निकाल दें।

सीएम के मीडिया सलाहकार झा ने ये नसीहत भी दी कि राहुल गांधी हों या अन्य कोई नेता, उन्हें दो-तीन बातें स्पष्ट तौर पर समझनी होगी। अव्वल तो यह कि पार्टी कार्यकर्ता आपके कोई जरखरीद गुलाम नहीं होते। वे पार्टी की विचारधारा, नीति, नीयत और विशेष कर नेतृत्व के आचार-विचार से प्रेरणा लेकर जुड़े होते हैं। उन्होंने दल को अपना जीवन दिया होता है। अब जब संघर्ष के समय ही बार-बार उनके नेता अज्ञात यात्राओं पर चले जाया करें, स्वयं के लिये विलासितापूर्ण जीवन, घोटाले आदि, और कार्यकर्ताओं के लिए बॉस की तरह फटकार देते रहना हो, तो कौन आपसे जुड़ेगा?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button