आज की खबर

भोरमदेव में कांवड़ियों पर हेलिकाप्टर से पुष्पवर्षा… सीएम साय और डा. रमन ने किया जलाभिषेक… कवर्धा में आस्था और श्रद्धा का जनसैलाब

कवर्धा में हजारों कांवड़ियों पर लगातार दूसरे साल सावन के तीसरे सोमवार को सीएम विष्णुदेव साय, स्पीकर डा. रमन सिंह और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने हेलिकाप्टर से पुष्पवर्षा की और भोरमदेव का पूरा इलाका भगवान शिव की वंदना से गूंज उठा। सीएम तथा नेताओं ने कांवड़ियों का स्वागत किया। हर-हर महादेव के जयकारे के साथ वातावरण भक्तिमय हो गया। सीएम  साय ने पंडरिया विधायक भावना बोहरा की सराहना की और कहा कि उन्होंने कांवड़ियों के साथ 155 किमी की अमरकंटक यात्रा पैदल पूरी करके भोले बाबा के प्रति अपूर्व श्रद्धा-भक्ति का परिचय भी दिया है।

नेताओं के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने भोरमदेव भगवान को जलाभिषेक किया। पूरे भोरमदेव इलाके का माहौल भक्तिमय है। सीएम साय पिछले साल की तरह इस बार भी रायपुर से हेलिकाप्टर में फूल भरकर निकले। उनके साथ डा. रमन और दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव तथा विजय शर्मा भी थे। भोरमदेव कवर्धा विधानसभा में है।  कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा के बाद सभी ने भगवान भोरमदेव का जलाभिषेक किया। इस अवसर पर सीएम साय ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए आश्वस्त किया कि विजय शर्मा के नेतृत्व में कवर्धा में आगे भी विकास की बड़ी परियोजनाएं नजर आएंगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button