आज की खबर

पं. प्रदीप मिश्रा ने प्रवचनस्थल से प्रशासन-पुलिस की मुहिम शुरू की… बारिश में हादसों से बचाने हर गौवंश के गले में रेडियम पट्टा

देश में शिव महापुराण के विख्यात वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने दुर्ग प्रशासन और पुलिस के बरसात में गोवंश की रक्षा के लिए चलाई जाने वाली मुहिम की शुरुवात की है। रविवार को दुर्ग के नज़दीकी गांव में हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में पंडित मिश्रा ने कहा कि बरसात के मौसम में बारिश और अंधेरे के कारण सड़कों पर बड़ी संख्या में हादसे का शिकार होने लगते हैं। अंधेरे में सड़क पर गोवंश नज़र आए, इसके लिए दुर्ग पुलिस और प्रशासन ने हर गोवंश के गले में रेडियम पट्टा लगाने का फैसला किया है। उन्होंने मंच से इस अभियान को शुरू करने की घोषणा की और आशा व्यक्त की कि रेडियम पट्टी के कारण वाहन चालकों को रात या बारिश में भी सड़क पर गोवंश आसानी से नज़र आएगा, जिससे हादसे नहीं होंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा ने इसके लिए दुर्ग कलेक्टर, एसएसपी तथा प्रशासन-पुलिस के तमाम अफसरों और कर्मचारियों को साधुवाद दिया। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने करतल ध्वनि से इस अभियान की सफलता की कामना की। बता दें कि इस साल बारिश में गोवंश को हादसों से बचाने की मुहिम दुर्ग कलेक्टर और एसएसपी ने प्रदेश में सबसे पहले शुरू की है। हालांकि ऐसे अभियान पूर्व में भी रायपुर समेत अलग अलग जिलों में चलाए जाते रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button