आज की खबर
पीएससी ने राज्यपाल को वार्षिक प्रतिवेदन सौंपा… इसमें आयोग की सालभर की गतिविधियों का ब्योरा

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने अपना 24वाँ वार्षिक प्रतिवेदन राज्यपाल रमेन डेका को सौंप दिया है। शनिवार को राजभवन में पीएससी की चेयरमैन रीता शांडिल्य ने सौजन्य भेंट कर राज्यपाल को चौबीसवां वार्षिक प्रतिवेदन सौंपा। वार्षिक प्रतिवेदन में पीएससी की ओर से सालभर में ली गई परीक्षाएं, विभागीय प्रमोशन तथा शासन की ओर से भेजे गए प्रस्तावों का उल्लेख रहता है। वार्षिक प्रतिवेदन सौंपना रूटीन का घटनाक्रम है। इस अवसर पर राजभवन में पीएससी के सदस्य डॉ. प्रवीण वर्मा, डॉ. सरिता उइके, संतकुमार नेताम, चंद्र कुमार अजगले एवं परीक्षा नियंत्रक लीना कोसम उपस्थित थीं।



