पीएससी स्कैम : पूर्व कंट्रोलर आरती वासनिक, रिटायर्ड आईएएस जीवन ध्रुव और सलेक्ट हुए बेटे सुमित समेत 5 गिरफ्तार… सीबीआई ने रिमांड के लिए पेश किया कोर्ट में

छत्तीसगढ़ पीएससी स्कैम की जांच कर रही सीबीआई ने पूर्व परीक्षा कंट्रोलर और सीनियर प्रशासनिक अधिकारी आरती वासनिक, पीएससी के पूर्व सचिव और रिटायर्ड आईएएस जीवनलाल ध्रुव, उनके पीएससी में सलेक्ट हुए बेटे सुमित ध्रुव, निशा कोसले और दीपा आदिल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। सभी को सीबीआई ने दोपहर में विशेष अदालत में पेश कर दिया। इनसे पूछताछ के लिए सीबीआई की ओर से अदालत में रिमांड का आवेदन लगाया जा रहा है।
पिछली सरकार में पीएससी में एग्जाम कंट्रोलर रही आरती वासनिक से सीबीआई दो-तीन बार पहले भी पूछताछ कर चुकी है, लेकिन गिरफ्तारी अब की गई है। सीबीआई ने पिछले साल 18 नवंबर को पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर एंड इस्पात के निदेशक श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 10 जनवरी को पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें नितेश सोनवानी, ललित गणवीर, शशांक गोयल, भूमिका कटियार और और साहिल सोनवानी शामिल हैं। ये सभी पीएससी में सलेक्ट होकर डिप्टी कलेक्टर बने थे। सभी फिलहाल जेल में हैं।