आज की खबर

पीएससी मेन्स की कापियां जांचने वालों के नाम लीक… कांग्रेस ने तीन नाम सार्वजनिक कर बड़े घोटाले का आरोप लगाया… गोपनीयता भंग के लिए मांग सीबीआई जांच की

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) की हाल में हुई मेन्स परीक्षा की कापियां जांचने वाले बिलासपुर के विशेषज्ञों के नाम लीक हो गए हैं। कांग्रेस ने दावा किया है कि बिलासपुर पीजीबीटी कालेज के टीचर विद्याभूषण शर्मा, सलीम जावेद और कालेज की प्रिंसिपल पीएससी मेन्स की कापियां जांच रहे हैं। पीएससी मेन्स, प्रीलिम्स या किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की कापियां जांचनेवालों के नाम लीक होने का यह छत्तीसगढ़ के इतिहास का पहला और बेहद संगीन आरोप है, जिसका अभी पीएससी से खंडन नहीं आया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मूल्यांकनकर्ताओं के तीन नाम जारी करते हुए इसे प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा पीएससी घोटाला करार दिया है तथा सीबीआई जांच की मांग कर दी है। गौरतलब है, सीबीआई छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस सरकार में हुए पीएससी स्कैम की जांच कर रही है तथा पीएससी के तत्कालीन चेयरमैन समेत आधा दर्जन अफसरों तथा अन्य लोगों को जेल भेज चुकी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि पीएससी में घोटाले का इससे बड़ा प्रमाण और क्या हो सकता है कि जो लोग मेन्स की कापियां जांच रहे हैं, उनके नाम-पते सार्वजनिक हो चुके हैं। पीएससी की उत्तर पुस्तिका जांचने वालों के नाम समाचारों में छप रहे हैं। बैज ने आरोप लगाया कि पीएससी ने डेपुटेशन पर नौकरी करने वालों तथा अपात्र एलबी शिक्षकों को पीएससी परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जांचने का जिम्मा दिया है। अगर इन खबरों में सच्चाई है तो यह चिंताजनक और आपत्तिजनक है।  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएससी की परीक्षा में प्रश्नपत्र सेट करने से लेकर उत्तर पुस्तिका जांचने का काम गोपनीय होता है। यह कैसे सामने आया कि कौन लोग कॉपी जांच रहे है? जब परीक्षा में गोपनीयता ही नहीं बची तो उसकी निष्पक्षता और ईमानदारी पर भी सवाल खड़ा होता है। परीक्षा में ईमानदारी से बिना गड़बड़ी के चयन होगा इसकी संभावना समाप्त हो गयी है। क्योंकि छत्तीसगढ़ में पांचवीं कक्षा की उत्तरपुस्तिका कौन जांच रहे हैं, इसका पता भी नहीं चलता। जबकि यह परीक्षा तो डिप्टी कलेक्टर , डीएसपी, नायब तहसीलदार समेत क्लास-2 अफसरों के चयन के लिए आयोजित होती है। दीपक बैज ने कहा कि इस मामले की भी सीबीआई जांच होनी चाहिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button