राष्ट्रपति मुर्मु सोमवार को 3 घंटे रायपुर में… सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक वीआईपी रोड, रिंग रोड-3 को बंद समझें… विमानयात्री ओल्ड टर्मिनल पर जाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार को लगभग ढाई घंटे के प्रवास पर रायपुर आ रही हैं। यह छत्तीसगढ़ की स्थापना का 25वां वर्ष है। रजत जयंती वर्ष पर राष्ट्रपति मुर्मु का विधानसभा में करीब एक घंटे का विशेष संबोधन रखा गया है। राष्ट्रपति एयरपोर्ट से रिंग रोड-3 होते हुए विधानसभा आएंगी और इसी मार्ग से वापस एयरपोर्ट जाएंगी। राष्ट्रपति के प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए रायपुर पुलिस ने वीआईपी रोड को बटालियन के पास से डायवर्ट किया है। साथ ही, रिंग रोड-3 लगभग बंद रहेगी और राष्ट्रपति की वापसी तक इस रोड पर किसी वाहन को एंट्री नहीं दी जाएगी। इसलिए पुलिस ने इन मार्गों से आने-जाने वालों के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी कर दी है।
रायपुर पुलिस ने 24 मार्च, सोमवार को सुबह तीन घंटे के लिए दो पाइंट की एडवायजरी जारी की है। पहला पाइंट ये है कि सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच जिन लोगों को फ्लाइट पकड़नी है, वे माना में एयरपोर्ट टर्निंग से बटालियन होते ओल्ड टर्मिनल का उपयोग करे। दूसरा पाइंट यह है कि एयरपोर्ट एवं विधानसभा से मन्दिरहसौद तथा नवा रायपुर की ओर जाने वाले कुछ समय पहले ही घर से निकलें, तभी वे समय तक गंतव्य पर पहुंचेंगे। इसका सार ये है कि कल सोमवार यानी हफ्ते का ओपनिंग डे है। जाहिर है, इस दिन सुबह 10 से 1 बजे तक सड़कों पर भीड़ ज्यादा रहती है। चूंकि राष्ट्रपति का प्रवास इसी समय होना है, इसलिए पुलिस ने तो नहीं कहा, लेकिन आशय यही है कि एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को आधा घंटा पहले घर से निकलना होगा, क्योंकि वे नए टर्मिनल के बजाय पुराने टर्मिनल से एयरपोर्ट में दाखिल होंगे। पुराने टर्मिनल जाने का रास्ता एयरपोर्ट टर्निंग से डायवर्ट किया जाएगा। इसमें कन्फ्यूज होकर भटकने से बेहतर यही है कि या तो वीआईपी रोड का इस्तेमाल नहीं करें, या फिर आधा घंटा एक्सट्रा रखें, ताकि दूसरे रास्तों से समय पर एयरपोर्ट पहुंचें। दूसरा, विधानसभा से कुछ पहले गुजरनेवाले रिंग रोड का ट्रैफिक बंद रखा जाएगा। इसलिए लोगों को विधानसभा से मोवा-सड्डू होते हुए शहर आकर मंदिरहसौद की ओर जाना होगा। इस व्यवस्था का ध्यान रखेंगे तो दिक्कत नहीं होगी।



