ईडी की एक्स पर पोस्ट… सूर्यकांत की 50 करोड़ की और प्रापर्टी कोल स्कैम में अटैच
केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा के कोल लेवी स्कैम में प्रमुख आरोपी सूर्यकांत तिवारी की तकरीबन 50 करोड़ की और प्रापर्टी अटैच कर दी है। इस केस में अब तक सूर्यकांत समेत आरोपियों की सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रापर्टी अटैच की जा चुकी है। ईडी रायपुर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि 30 जनवरी को सूर्यकांत तिवारी की 49.70 करोड़ रुपए की प्रापर्टी अटैच की गई है। इसमें करीब सौ चल-अचल संपत्तियां शामिल हैं। इनमें प्रापर्टी, बैंक बैलेंस, गाड़ियां, कैश, सोना-चांदी तथा जेवर और प्लाट शामिल हैं। अधिकांश प्रापर्टी महासमुंद जिले की बताई गई है। ईडी के मुताबिक मनी लांड्रिग एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत यह संपत्ति अटैच की गई है।
ईडी ने कोल लैवी स्कैम की एफआईआर कर करीब डेढ़ साल पहले जांच शुरू की थी। तब से लेकर अब तक यह स्कैम 500 करोड़ रुपए के पार हो गया है। इस मामले की जांच ईओडब्लू भी कर रहा है, लेकिन वहां से प्रापर्टी के अटैचमेंट की सूचना नहीं है। सूत्रों के मुताबिक सूर्यकांत की पहले भी प्रापर्टी अटैच की गई थी। कुछ प्रापर्टी छूट गई थी, जिन्हें सूचना मिलने के बाद वेरिफाई करके अब अटैच किया गया है। बता दें कि ईडी ने सबसे ज्यादा प्रापर्टी शराब स्कैम में अटैच की है। बताते हैं कि शराब स्कैम में अटैच की गई संपत्ति 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की है, जिसमें रायपुर से नया रायपुर तक बेशकीमती प्लाट और होटलें तक शामिल हैं।