आज की खबर

राजधानी के 80 स्पा सेंटरों में पुलिस के छापे… कई संचालकों को पूछताछ के बाद छोड़ा… एक महिला संचालक पर प्रास्टीट्यूशन की कार्रवाई, फरार

रायपुर पुलिस ने पिछले 48 घंटे में राजधानी के तकरीबन 80 स्पा सेंटरों में अचानक छापेमारी की है। कुछ स्पा सेंटरों में संदिग्ध सामान मिलने के बाद संचालकों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की गई, फिर छोड़ दिया गया। अब तक एक स्पा सेंटर पर प्रास्टीट्यूशन के पुख्ता शक के बाद इसकी महिला संचालक पर पुलिस ने पीटा एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन संचालक फरार हो गई है। बाकी सेंटरों में मिले सामान की जांच जारी है। साथ ही, पुलिस ने स्पा सेंटरों में काम करने वाली डेढ़ सौ से ज्यादा गर्ल्स के डीटेल लिए हैं। उनमें से कुछ से पूछताछ भी हुई है।

एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह को राजधानी के कुछ स्पा सेंटरों में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत मिली थी। इसके बाद उन्होंने राजपत्रित अफसरों और बड़ी संख्या में महिला फोर्स की टीम बनाकर रायपुर के सभी स्पा सेंटरों पर जांच करवा दी। कई सेंटरों में पुलिस को आपत्तिजनक सामान मिला, तो वहां के संचालकों और काम करनेवाले लड़कियों से पूछताछ की गई। सभी का डीटेल पुलिस ने लिया है। न्यू राजेंद्र नगर के एक स्पा सेंटर की जांच में पता चला कि वहां बाहरी राज्यों की अलग-अलग लड़कियां काम करने के लिए आती हैं। बयान में यह बात भी आई कि कुछ लड़कियों को दबाव बनाकर अनैतिक कार्य करवाए गए। इस संबंध में कुछ और पुख्ता  सूचनाओं के बाद पुलिस ने इस स्पा सेंटर की महिला संचालक के खिलाफ प्रास्टीट्यूशन करवाने के आरोप में पीटा एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। स्पा सेंटर बंद है और संचालक फरार है। स्पा सेंटरों में पुलिस के इस छापे से खलबली है। जिन सेंटरों की कल जांच कर ली गई थी, उनमें से कुछ आज भी लड़कियां नहीं आने की वजह से खुले नहीं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button