आज की खबर
Police promotions : प्रदेश के 31 एएसआई बनाए गए सब इंस्पेक्टर… जहां हैं फिलहाल वहीं रहेंगे, देखिए लिस्ट

मंझौले स्तर के पुलिस अफसरों के लिए अहम खबर ये है कि डीजीपी अरुणदेव गौतम ने राज्य के 31 सहायक उपनिरीक्षकों को प्रमोट कर सब इंस्पेक्टर बनाए जाने का आदेश जारी कर दिया है। ये प्रमोशन कुछ अरसा पहले जारी की गई योग्यता सूची के आधार पर किए गए हैं। इस प्रमोशन के साथ इतने ही हवलदारों के अफसर यानी एएसआई बनने का रास्ता भी साफ़ हो गया है। प्रमोट हुए सब इंस्पेक्टरों को फ़िलहाल वर्तमान पदस्थापना पर ही रहने के आदेश दिए गए हैं। ट्रांसफर सूची बाद में जारी की जाएगी।

