आज की खबर

Police Postings : रायपुर ग्रामीण के लिए आधा दर्जन अफसर भेजे गए… मित्तल रायपुर ग्रामीण के एएसपी क्राइम, देखिए आदेश

रायपुर कमिश्नरी बनने के बाद नए पुलिस जिले रायपुर ग्रामीण में अफसरों की पोस्टिंग का सिलसिला जारी है। राज्य शासन के गृह विभाग ने मंगलवार की शाम तीन एएसपी और तीन डीएसपी की रायपुर ग्रामीण में पोस्टिंग कर दी है। रायपुर के एएसपी क्राइम रह चुके संदीप मित्तल को एएसपी क्राइम पद पर ही रायपुर ग्रामीण में पदस्थ कर दिया गया है। इसी तरह अभिषेक झा को बस्तर कैम्प से लाकर रायपुर ग्रामीण का एएसपी बनाया गया है। पोस्टिंग ऑर्डर यहाँ देख सकते हैं।

Screenshot
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button