पुलिस कमिश्नर सिस्टम : डीजीपी ने बनाई सात अफसरों की कमेटी… रायपुर में राज्यसेवा वाले अंतिम कप्तान होंगे डॉ लाल उमेद ?

राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम की सीएम विष्णुदेव साय की घोषणा के बाद अब इस पर अमल करने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। डीजीपी अरुणदेव गौतम ने पड़ोसी राज्यों के प्रमुख शहरों में इस सिस्टम का अध्ययन करने के लिए आईपीएस अफसरों की कमेटी बना दी है। एडीजी प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में इस कमेटी में तीन आईजी अजय यादव, अमरेश मिश्रा व ध्रुव गुप्ता, दो डीआईजी अभिषेक मीणा, संतोष कुमार सिंह और एसपी प्रभात कुमार हैं। कानूनी सलाह के लिए विधि विभाग में जॉइंट डायरेक्टर मुकुला शर्मा को विशेष आमंत्रित के तौर पर रखा गया है।

रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद एसपी सिस्टम समाप्त हो जाएगा। इस तरह, एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह रायपुर के अंतिम एसपी हो सकते हैं। डॉ लाल उमेद राज्यसेवा से प्रमोट होकर आईपीएस बने और अभी डीआईजी हैं। प्रमोट आईपीएस अभी आईजी पद तक ही पहुंचकर रिटायर हो रहे हैं। अगर रायपुर पुलिस कमिश्नर के लिए सीनियर आईजी या एडीजी की अर्हता अनिवार्य कर दी गई तो फिर राज्य सेवा के अफसर रायपुर में पुलिस कमिश्नर नहीं बन पाएंगे। राज्य पुलिस सेवा कैडर में इसकी भी चर्चाएं चलने लगी हैं।