रायपुर से गुम 200 मोबाइल 10 राज्यों से लेकर आई पुलिस… एसएसपी डॉ लालउमेद ने लोगों को लौटाए फ़ोन… सालभर में डेढ़ करोड़ के फ़ोन वापस

रायपुर पुलिस राजधानी-आसपास से गुम या चोरी गए 200 मोबाइल फ़ोन 10 राज्यों से जब्त कर ले आई और एसएसपी डॉ लालउमेद सिंह ने ये फ़ोन उनके मालिकों को लौटा दिए। पिछले एक साल में रायपुर पुलिस ने ऐसे 750 मोबाइल फ़ोन देश के अलग अलग राज्यों से जब्त किए, जिन्हें एसएसपी डॉ लालउमेद सिंह ने थोड़े थोड़े अंतराल में क्राइम ब्रांच से लोगों तक वापस पहुंचाए। पिछले साल जनवरी से दिसंबर तक रायपुर पुलिस डेढ़ करोड़ रुपए के मोबाइल लोगों को लौटा चुकी। आज भी लौटाए गए मोबाइल फोन्स की क़ीमत करीब 50 lakh रुपए आंकी गई है।
एसएसपी डॉ लालउमेद के साथ एएसपी तारकेश्वर पटेल ने भी मोबाइल फ़ोन वितरण में मदद की। एसएसपी ने बताया कि यहाँ से ग़ायब हुए मोबाइल फ़ोन उत्तरप्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, दिल्ली तथा बिहार समेत कई राज्यों में चल रहे थे। एसएसपी ने लोगों से अपील की कि मोबाईल फोन गुम होने की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी भेजें। साथ ही अपने नजदीकी थाना/सायबर सेल से संपर्क करें, जिससे मोबाईल फोन का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके। अपने मोबाईल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें। जागरूक रहकर किसी भी प्रकार के सायबर अपराध से बचा जा सकता है। एसएसपी ने आम लोगों से आग्रह किया कि यदि किसी व्यक्ति को कोई भी मोबाईल फोन लावारिस मिलता है, तो ऐसे मोबाईल फ़ोन को तत्काल कार्यालय साईबर सेल सिविल लाईन रायपुर में जमा करें। मोबाईल फोन जमा करने वाले व्यक्ति को रायपुर पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाएगा।



