पीएम मोदी का रायपुर प्रवास एक दिन कम हुआ… बिहार चुनाव के कारण अब 1 नवंबर को सुबह आगमन, देर शाम वापसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती महोत्सव पर रायपुर प्रवास अब कम होकर एक दिन का रह गया है। पहले वे 31 अक्टूबर की शाम रायपुर आकरअगले दिन यानी 1 नवंबर को देर शाम लौटने वाले थे। लेकिन अब वे 1 नवंबर को सुबह रायपुर आएंगे और रात में लौट जाएंगे। बिहार चुनाव में व्यस्तता को इसकी वजह माना जा रहा, क्योंकि पीएम मोदी वहाँ धुंआधार सभाएँ ले रहे हैं। हालांकि पीएम मोदी का प्रवास दो दिन के बजे एक दिन का हुआ है, लेकिन 1 नवंबर के उनके सारे कार्यक्रम यथावत हैं। बल्कि यह भी पता चल रहा है कि उनका नवा रायपुर में बड़ा रोड शो भी हो सकता है।
पीएम नरेंद्र मोदी रायपुर में नए विधानसभा भवन के अलावा सत्य साईं अस्पताल, ब्रह्मकुमारी केंद्र, ट्राइबल म्यूजियम और राज्योत्सव मेला ग्राउंड में कार्यक्रम में शामिल होंगे। इन सभी स्थानों पर पीएम मोदी के कार्यक्रमों की तैयारी शुरू कर दी गई है। हाल में सीएम विष्णुदेव साय ने मुख्य सचिव विकास शील और सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और सचिव राहुल भगत के साथ सभी कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया और तैयारी की समीक्षा की। रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह और एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह भी सुबह से रात तक फील्ड पर तैयारी करवा रहे हैं। सीएम साय ने अफसरों से कहा कि पीएम मोदी का आगमन छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का अवसर है। इस दौरान ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि प्रदेश की संस्कृति, आत्मगौरव एवं प्रगति की झलक हर जगह नजर आए।



