आज की खबर

पीएम मोदी के सत्य साईं अस्पताल, ब्रह्मकुमारी केंद्र, ट्राइबल म्यूजियम और राज्योत्सव मेला ग्राउंड में कार्यक्रम… सीएम साय ने सीएस विकास शील, पीएस सुबोध सिंह के साथ लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे और अगले दिन यानी 1 नवंबर को नवा रायपुर में नए विधानसभा भवन के अलावा सत्य साईं अस्पताल, ब्रह्मकुमारी केंद्र, ट्राइबल म्यूजियम और राज्योत्सव मेला ग्राउंड में कार्यक्रम में शामिल होंगे। इन सभी स्थानों पर पीएम मोदी के कार्यक्रमों की तैयारी शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को सीएम विष्णुदेव साय ने मुख्य सचिव विकास शील और सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह के साथ सभी कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया और तैयारी की समीक्षा की। साथ में वन मंत्री केदार कश्यप, डीजीपी अरुणदेव गौतम, प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा और सीएम के सचिव राहुल भगत भी थे। सीएम ने अफसरों से कहा कि पीएम मोदी का आगमन छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का अवसर है। इस दौरान ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि प्रदेश की संस्कृति, आत्मगौरव एवं प्रगति की झलक हर जगह नजर आए।

सीएम साय ने सबसे पहले नवा रायपुर स्थित सत्य साईं हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा, सभागार व्यवस्था, मंच और आमंत्रित अतिथियों के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके पश्चात प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ध्यान केंद्र पहुँचे, जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने ध्यान केंद्र के सभागार, मेडिटेशन रूम एवं बाहरी परिसर का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। यहां से सीएम ने शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय (ट्राइबल म्यूजियम) का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय जनजातीय समाज की वीरता, बलिदान और अस्मिता का अमर प्रतीक बनेगा। यहां से सीएम साय नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव स्थल गए और तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य मंच, पार्किंग क्षेत्र, विभागीय डोम, प्रदर्शनी दीर्घा, वीआईपी दीर्घा और आमजन के लिए बनाए गए मार्गों का निरीक्षण किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button