आज की खबर

सीएम साय और उनके परिवार की तीन पीढ़ियों से मिले पीएम मोदी… सबका हालचाल पूछा और बच्चों को दिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और उनके परिवार से नया रायपुर स्थित एम-1 बंगले में आत्मीय मुलाकात की।पीएम मोदी ने सीएम साय के परिवार के सदस्यों का हालचाल पूछा। उन्होंने परिवार के बच्चों से बेहद सहजता और आत्मीयता से बात की और आशीर्वाद दिया। इस मुलाक़ात से भाव विभोर हुए सीएम साय ने सोशल मीडिया पर लिखा की वह अविस्मरणीय है। पीएम मोदी की हमारे परिवारजनों से हुई मुलाकात जीवन भर याद रहने वाला प्रेरक अनुभव है।

सीएम साय ने लिखा कि प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ उनके सान्निध्य में बैठने का अवसर मिला। यह हमारे लिए भावुक कर देने वाला क्षण था। उन्होंने कहा कि इस गरिमामय और आत्मीय भेंट के लिए वे और उनका पूरा परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी रहेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button