आज की खबर
पीएम मोदी रायपुर में 3 दिन रुकने वाले पहले प्रधानमंत्री… DGP-IG कांफ्रेंस के समापन के बाद शाम 6.30 बजे दिल्ली लौटे… सीएम साय, स्पीकर डॉ रमन समेत कई मंत्री पहुंचे विदाई देने

पीएम नरेंद्र मोदी राजधानी रायपुर में तीन दिन रुकने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। वे 28 नवंबर को देर शाम रायपुर पहुंचे और 29 तथा 30 नवंबर को देशभर के डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस की अध्यक्षता की। रविवार को पीएम मोदी के उद्बोधन के बाद डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस का समापन हो गया। शाम 6.15 बजे पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से नई दिल्ली रवाना हुए। रायपुर के माना एयरपोर्ट पर उन्हें विदाई देने के लिए गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय, राज्यपाल रमेन डेका और स्पीकर डॉ रमन सिंह के साथ दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी के जाने के करीब 10 मिनट बाद गृहमंत्री शाह और एनएसए अजीत डोभाल भी दिल्ली चले गए। सीएम साय ने पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के रायपुर आगमन पर कृतज्ञता व्यक्त की।



