जंगल सफारी और नंदनवन में प्लास्टिक व पालीथिन थैलियां रविवार से पूरी तरह बैन
वनमंत्री केदार कश्यप की पहल, वन्यप्राणियों की सुरक्षा के लिए उठाया कदम
छत्तीसगढ़ के वन विभाग ने प्रदेश के एकमात्र नवा रायपुर के जंगल सफाई और नंदन वन में प्लास्टिक, पालीथिन और इनसे पैक किए हुए सारे उत्पाद बैन कर दिए हैं। प्लास्टिक थैलियों में पैक मीठा-नमकीन, डिस्पोजेबल गिलास और चाकलेट समेत किसी भी तरह का प्लास्टिक अब इन दोनों जगह ले जाना गैरकानूनी होगा। वन मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर विभाग ने यह फैसला लिया है। प्लास्टिक से वन्य प्राणियों को पूरी तरह सुरक्षित रखने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए यह बैन लागू किया गया है।
जंगल सफारी के निदेशक धम्मशील गणवीर ने बताया कि अब से जंगल सफारी में आगंतुकों को प्लास्टिक अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही सफारी में प्लास्टिक पैकेजिंग वाले उत्पादों की बिक्री भी प्रतिबंधित होगी l प्लास्टिक के कारण पर्यावरण पर होने वाले दुष्परिणामों के बारे में वहां आने वाले पर्यटको को लगातार जागरुक किया जाएगा। बताया जाता है कि जंगल सफारी में प्लास्टिक या पालीथिन भीतर ले जाकर वहीं छोड़ने की शिकायतें आ रही थीं। कई बार वन्य प्राणियों के बाड़े में भी प्लास्टिक पहुंच जा रहा था, जो उनके स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है। इसलिए इस मामले में सख्ती की जा रही है। अफसरों ने बताया कि जंगल सफारी तथा नंदनवन जाने वाले पर्यटकों को जलवायु परिवर्तन के उपायों अन्तर्गत रिसाइकल, रियूज, रिड्यूस के साथ पर्यावरण अनुकूल जीवन पद्धति को आत्मसात् करने के बारे में भी जागरुक किया जाएगा। गौरतलब है, शासन भी प्लास्टिक के उपयोग को लगातार हतोत्साहित कर रहा है।
जंगल सफारी मंगलवार से रविवार तक खुला
नवा रायपुर का जंगल सफारी मंगलवार से रविवार तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक खुला रहेगा। सोमवार को एक दिन के लिए इसे बंद रखा जाएगा।