आज की खबर

राजेश मूणत की लगातार तीसरी जनचौपाल में उमड़ी भीड़… लोगों ने हाथों-हाथ लिया, तो मूणत भी बोले- मैं वार्ड में सेवा करने आया हूं, राजनीति नहीं

भाजपा के दिग्गज विधायक राजेश मूणत की तीसरी जन चौपाल वीर शिवाजी वार्ड में हुई, जिसमें भीड़ उमड़ गई। वार्ड के लोगों ने अपने विधायक को हाथों-हाथ लिया, तो मूणत ने भी हर किसी की समस्या सुनी और कई को मौके पर हल भी कर दिया। तीन बार के कैबिनेट मंत्री रहे मूणत ने वीर शिवाजी वार्ड और ठाकुर प्यारेलाल वार्ड के लोगों लोगों से दो-टूक कहा कि वार्ड में केवल लोगों की सेवा करने आया हूं। राजनीति नहीं, आम लोगों का भरोसा जीतने आया हूं। आप मेरे परिवार के सदस्य हैं, आपके हर काम में मेरी भागीदारी है। मैं 24 घंटे उपलब्ध हूं और दरवाज़ा हर नागरिक के लिए खुला है। किसी का भी काम अटकेगा नहीं। जन चौपाल के दौरान राजेश मूणत ने वीर शिवाजी वार्ड में 1 करोड़ रुपए से मंगल भवन बनाने का ऐलान किया, तो सभास्थल तालियों से गूंज उठा।

वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत अपने वार्ड के लोगों से सीधा संवाद और उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए जन चौपाल के नाम से राजधानी में यूनीक कार्यक्रम चला रहे हैं। पिछले तीन दिन से जन चौपाल लगातार चल रही है और अगले दो दिन और चलेगी। शनिवार को मूणत जन चौपाल में वीर शिवाजी वार्ड और ठाकुर प्यारेलाल वार्ड में पहुंचे। वहां उन्होंने देर शाम तक जन चौपाल में आए हर व्यक्ति से उसकी समस्या को लेकर सीधे बात की। मूणत से साथ चल रही नगर निगम के अफसरों की टीम ने अधिकांश लोगों की समस्याओं का निराकरण मौके पर ही कर दिया। उन्होंने कहा कि रायपुर पश्चिम में सीएम  विष्णुदेव साय के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की नीति और भाजपा के सुशासन मॉडल के की वजह से पश्चिम विधानसक्षा क्षेत्र के हर वार्ड प्रगति के पथ पर हैं।

विधायक मूणत ने अपने चौथे कार्यकाल के डेढ़ साल के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड भी लोगों के सामने रखा। उन्होंने बताया कि वीर शिवाजी वार्ड में 25 लाख रुपए के विभिन्न कार्य पूरे हो चुके हैं तथा एक करोड़ 36 लाख रुपए के काम चल रहे हैं। इनके अलावा 14 लाख रुपए के नए कार्य मंजूर हो चुके हैं, जिनकी भूमिपूजन होना है। इसी तरह, ठाकुर प्यारेलाल वार्ड के लिए 2 करोड़ 70 लाख रुपए के कार्य स्वीकृत हुए हैं और सभी कार्य चल रहे हैं। तेजतर्रार नेता माने जाने वाले राजेश मूणत ने लोगों से अपील की कि अगर वे कहीं भी अधूरा का खराब क्वालिटी का काम देखें तो वीडियो बनाकर सीधे उनके कार्यालय भेजें, ताकि तुरंत जांच करवाई जा सके। कार्यक्रम में शामिल वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि जब विधायक जनता के बीच सीधे बैठकर समस्याएं सुनते हैं, तो भरोसा बनता है कि कोई सुनने वाला है। महिलाओं ने कहा कि अब दफ्तरों के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं रही, एक ही मंच पर सभी विभागों से बात हो जाती है। युवाओं ने कहा कि मूणत जैसे जनप्रतिनिधि प्रेरणा देते हैं कि नागरिक भी लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

संत रविदास वार्ड में कल होगी जन चौपाल
13 जुलाई – संत रविदास वार्ड – दोपहर 12 बजे – सरोना पार्षद कार्यालय
14 जुलाई – ठक्कर बापा वार्ड – शाम 4 बजे – गांधी नगर, मुर्रा भट्ठी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button