पूर्व सीएम भूपेश से जुड़े लोग, चार आईपीएस, दो एएसपी और स्कूल संचालक सीबीआई की जद में
महादेव एप ऑनलाइन सट्टे को लेकर सीबीआई ने प्रदेशभर में डेढ़ दर्जन परिसरों पर छापे मारे हैं। इन छापों में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, उनके पूर्व ओएसडी आशीष वर्मा और मनोज बंछोर, पूरे सलाहकार विनोद वर्मा, पूर्व संयुक्त सचिव सौम्या चौरसिया, विधायक देवेंद्र यादव और केपीएस स्कूल संचालक निशांत त्रिपाठी को घेरा गया है। सीबीआई इसी केस में चार आईपीएस अफसरों आनंद छाबड़ा, आरिफ शेख, प्रशांत अग्रवाल और अभिषेक पल्लव के घरों में भी पहुंची है। इनके अलावा दो एएसपी अभिषेक माहेश्वरी और संजय ध्रुव के यहाँ भी सीबीआई ने रेड की है। सीबीआई की ओर से अभी तक छापों को लेकर कोई अधिकृत बयान नहीं आया है। उधर, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने केंद्रीय एजेंसियों पर पूर्व सीएम भूपेश को परेशान करने का आरोप लगाते हुए बताया कि पार्टी महासचिव भूपेश बघेल आज सुबह कांग्रेस की ड्राफ्ट कमेटी की बैठक में दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी सीबीआई ने रेड कर दी।



