रायपुर एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स को स्कैन नहीं करवाना होगा बैगेज… सीधे विमान कंपनी काउंटर ले जाएं, बाकी प्रक्रिया वहीं… महानगरों की सुविधा रायपुर में भी
रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने राजधानी के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स के लिए बड़ी सुविधा शुरू कर दी है। अभी एयरपोर्ट में पैसेंजर रिज़र्व एरिया में जाकर अपना बैगेज ख़ुद स्कैन करवा रहे हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 10-15 मिनट की इसी परेशानी को दूर कर दिया है। अब रायपुर एयरपोर्ट पर इन लाइन बैगेज हैंडलिंग सिस्टम (ILBHS) शुरू कर दिया है। यह सुविधा पैसेंजर्स को अभी महानगरों के एयरपोर्ट पर मिल रही है, जो अब रायपुर के पैसेंजर्स को भी मिलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार अब रायपुर एयरपोर्ट पर ख़ुद अपना बैगेज स्कैन करवाने के बजाय पैसेंजर सामान सहित संबंधित विमान कंपनी के काउंटर पर जाएंगे। बैगेज स्कैनिंग जैसी प्रक्रिया काउंटर पर हो जाएगी। इससे पैसेंजर का समय बचेगा और काउंटर पर स्कैनिंग से यात्रियों को बैगेज मूव करने में भी आसानी होगी। इससे बैगेज को फोर लेयर सिक्योरिटी भी मिलेगी। हैंड बैग की प्रक्रिया वैसी ही रहेगी, जैसी अभी है।



