आज की खबर

बिजली बिल हाफ स्कीम में कटौती का विरोध… कांग्रेस का पूरे प्रदेश में प्रदर्शन, पुतला फूंका… शहरों में बिजली दफ्तरों के सामने धरना

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बिजली बिल हाफ योजना में कटौती का विरोध करते हुए गुरुवार को प्रदेश के हर शहर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया तथा सरकार का पुतला फूंका। रायपुर शहर, रायपुर ग्रामीण, बिलासपुर, बस्तर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई, बेमेतरा, राजनांदगांव शहर, राजनांदगांव ग्रामीण, कवर्धा, जगदलपुर शहर, सुकमा, नारायणपुर, कोण्डगांव, बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कोरबा शहर, कोरबा ग्रामीण, जांजगीर चांपा, रायगढ़ शहर, रायगढ़ ग्रामीण, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया में कांग्रेसी सड़कों पर उतर गए और बिजली बिल की प्रतियां भी जलाईं।

कांग्रेस का आंदोलन बिजली बिल हाफ योजना में कटौती का विरोध तथा योजना के तहत 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ को फिर बहाल करने को लेकर था। इसी को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश में आंदोलन किया। सभी जिला मुख्यालयों में बिजली ऑफिस के समक्ष विरोध प्रदर्शन करके पुतला दहन किया गया।  इन प्रदर्शनों में कांग्रेस के सभी प्रमुख नेता अपने-अपने जिलों में शामिल हुए। कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हाफ बिजली बिल योजना के तहत 400 यूनिट की सीमा को घटाकर 100 यूनिट करके जनता पर अत्याचार कर रही है। बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि और हाफ बिजली बिल योजना को समाप्त करने से लोगों को बिजली बिल के नाम पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button