काले पहाड़ पर ऑपरेशन ब्लैक फारेस्ट… नक्सलियों को खदेड़ने वाली फोर्स का अमित शाह ने किया सम्मान

*केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बस्तर में काला पहाड़ (कर्रेगुट्टालु पहाड़ी) पर पर दो माह पहले चलाए गए फोर्स के बड़े नक्सल विरोधी अभियान ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ की कामयाबी के लिए सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ पुलिस, डीआरजीऔर कोबरा के जवानों को बुधवार को सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि कर्रेगुट्टालु पहाड़ी पर चले अब तक के सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियान में जवानों ने शौर्यपूर्ण प्रदर्शन कर अभियान को सफल बनाया, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। नक्सलियों के विरुद्ध अभियान के इतिहास में ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ के दौरान जवानों का शौर्य और पराक्रम एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगा।
फोर्स ने दो माह पहले काला पहाड़ पर भयावह गर्मी, ऊंचाई और हर कदम पर बारूदी सुरंगों के खतरों के बावजूद वहां बरसों के नक्सलियों के सुरक्षित गढ़ को न सिर्फ भेदा, बल्कि पहाड़ समेत पूरे इलाके से नक्सलियों को खदेड़ दिया। कर्रेगुट्टालु पहाड़ी पर नक्सलियों के मैटीरियल डंप और सप्लाई चेन को फोर्स ने ध्वस्त कर दिया। गृहमंत्री शाह ने कहा कि नक्सलविरोधी अभियानों के कारण पशुपतिनाथ से लेकर तिरुपति तक के क्षेत्र में साढ़े 6 करोड़ लोगों के जीवन में नया सूर्योदय हुआ है। मोदी सरकार ने मार्च, 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने का संकल्प किया है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी उपस्थित थे।



