आज की खबर

सिर्फ छठवीं पास लेकिन शेयर-क्रिप्टो में ठगी का मास्टर… रायपुर-प्रदेश के पढ़े-लिखे, होशियार लोगों से डेढ़ करोड़ का फ्राड… 26वें शिकार में फंसा

रायपुर और प्रदेश के 26 लोगों को क्रिप्टो करेंगे और शेयर ट्रेडिंग में फंसाकर 1 करोड़ 35 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी करने वाला 36 साल का राजधानी का साइबर फ्राइडिया केवल छठवीं पास निकला। राजधानी के देवपुरी में बैठकर इस युवक ने सोशल मीडिया के जरिए 25 लोगों का फांसा और लाखों रुपए का फ्राड किया। 26वें ने रिपोर्ट लिखवा दी, तब पुलिस ने जांच शुरू की और कुलदीप भतपहरी नाम के इस युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस खुद हतप्रभ रह गई कि किस तरह इस छठवीं पास ने अच्छे-अच्छों को शेयर और क्रिप्टो में इन्वेस्टमेंट और ब्याज के जाल में फांसा और गायब हो गया। उसके शिकार बने ज्यादातर लोग ठगे जाने के बाद लोक-लाज के भय से खामोश रह गए। अरसे बाद उसे पंडरी पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मिलकर पकड़ा।

अगर कुलदीप से ठगे गए पंडरी के युवक ने रिपोर्ट नहीं लिखाई होती और जांच नहीं होती, तो शायद कुलदीप पकड़ा भी नहीं जाता। पंडरी के युवक ने रिपोर्ट लिखाई थी कि कुलदीप से उसकी 2022 में पहचान हुई। उसने खुद को शेयर मार्केट, IPO, NSE, MSEI, CDSL का इन्वेस्टमेंट एडवाइजर बताकर फांसा। युवक और उसके भाई को मासिक फर्जी केबी प्लान के झांसे में लिया और बताया कि हर महीने खाते में रिटर्न आएगा। दोनों भाइयों ने ऑनलाईन एवं नगद मिलाकर उसे करीब 16 लाख रुपए ट्रांसफर किए। कुछ महीने उनके खाते में थोड़ा-थोड़ा ब्याज ट्रांसफर हुआ, फिर सब बंद हो गया। दोनों ने कुलदीप की तलाश की, पर वह भी नहीं मिला। इसके बाद दोनों भाई पंडरी थाने पहुंचे और रिपोर्ट लिखवाई। इस आधार पर पुलिस ने जांच शुरू करते हुए कई जगह छापे मारे, लेकिन कुलदीप इतना चालाक निकला कि मोबाइल और डेटा एनलिसिस से भी बचा रहा। एक खबर मिलने पर पुलिस ने उसे छापा मारकर पकड़ा। पूछताछ के दौरान कुलदीप ने बताया कि वह केवल छठवीं पास है। क्रिप्टो, शेयर मार्केट, IPO, NSE, MSEI, CDSL में मासिक ब्याज के जाल में उसने 26 लोगों को फांसा और पकड़ा नहीं गया था। पुलिस ने कुलदीप को गिरफ्तार कर उसका कंप्यूटर सिस्टम, लैपटाप और दो मोबाइल फोन जब्त किए, जिन्हें चलाने में वह इतना माहिर था कि अफसर भी दंग रह गए। कुलदीप का इसी तरह से ठगी का पुराना रिकार्ड भी निकला है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button