कलेक्टर के नोटिस पर पूर्व मंत्री जयसिंह का पोस्ट डिलीट करने से इंकार, कहा- मैं मातहत अफसर-कर्मचारी नहीं… इधर, नोटिस पर भड़के नेता प्रतिपक्ष डा. महंत बोले- निर्देश वापस लें कलेक्टर

पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर और कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत को लेकर की गई पोस्ट का मामला गरमा गया है। जयसिंह ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस लेकर कलेक्टर के नोटिस पर पोस्ट डिलीट करने से साफ इंकार कर दिया है। जयसिंह ने कहा कि उन्हें रायपुर में फोटो मिला था, जिसमें छत्तीसगढ़ के बेहद वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर खड़े हुए और कलेक्टर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। यह आदिवासी नेता का घोर अपमान है और इसी पीड़ा में मैंने फेसबुक में फोटो पोस्ट की थी। जयसिंह ने कलेक्टर पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर कलेक्टर आग्रह करते तो मैं पोस्ट डिलीट भी कर देता। लेकिन कलेक्टर ने नोटिस भेजकर आदेश दिया है। मैं उनका मातहत अधिकारी या कर्मचारी नहीं हूं। अब यह पोस्ट डिलीट नहीं होगी।
इधर, गुरुवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस विधायकों के बीच इस मामले की खासी चर्चा रही। कलेक्टर की ओर से पूर्व मंत्री को पोस्ट डिलीट करने के निर्देश को लेकर नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत भड़क गए हैं। उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया जताई और कहा कि हमारे प्रदेश के बेहद वरिष्ठ आदिवासी नेता तथा पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर का जो फोटो वायरल हुआ था, उस पर पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल की प्रतिक्रिया गलत नहीं है। कलेक्टर ने नोटिस जारी कर जयसिंह अग्रवाल को जो निर्देश दिया है, उसे वापस लेना चाहिए।
कलेक्टर की ओर से जारी नोटिस को शासन के कुछ आला अफसर भी अन्यथा ले रहे हैं। उनका कहना है कि आफिशियल डाक्यूमेंट जारी करने के बजाय आला अफसरों को दूसरा रास्ता निकालना चाहिए, क्योंकि मौजूदा छत्तीसगढ़ सरकार की नजर में ऐसे विवाद अनावश्यक हैं। हालांकि इस बारे में शासन की ओर से कोरबा कलेक्टर को कोई निर्देश दिए जाने की सूचना फिलहाल नहीं है।