आज की खबर

घोषणापत्र पर सीएम के सलाहकार पंकज झा का पलटवार… कांग्रेस को अपने घोषणापत्र का नाम “क्षमा याचना पत्र” रखना चाहिए

भारतीय जनता पार्टी के सोमवार को जारी घोषणापत्र यानी अटल विश्वास पत्र को लेकर कांग्रेस से जो प्रतिक्रिया आई थी, भाजपा ने उस पर तीखा पलटवार किया है। सीएम विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने कहा कि हमारे पास गर्व करने के लिए अटलजी जैसे नेता हैं, इसलिए भाजपा ने घोषणापत्र उनके नाम को समर्पित किया। अगर कांग्रेस के पास ऐसे नेता नहीं हैं, तो उन्हें अपना घोषणापत्र कांग्रेस के संस्थापक एओ ह्यूम या क्वात्रोची के नाम पर समर्पित कर देना चाहिए। पंकज झा ने सोशल मीडिया एक्स पर जारी पोस्ट में कहा कि अगर ऐसा भी नहीं कर सकते, तो पार्टी 2019 से तब तक प्रदेश में किए गए कार्यों के देखे। इससे पता चलेगा कि नगरीय निकायों में कांग्रेस के महापौरों ने पांच साल में कुछ भी नहीं किया। ऐसे में वे अपने घोषणापत्र का नाम क्षमा याचना पत्र भी रख सकते हैं।

पंकज झा ने कहा कि कांग्रेस की पूरी कोशिश रहती है कि वे अपने संस्थापक एलन ओक्टावियो ह्यूम का योगदान हमेशा छिपाए। यही नहीं, अगर क्वात्रोची का थोड़ा भी योगदान होगा, तो कांग्रेस पार्टी उसे भी छिपाती है। यहां तक कि पार्टी अपने स्थापना दिवस पर अपने पहले अध्यक्ष को भूल जाती है। सलाहकार झा ने कहा कि कांग्रेस के 2018 के कथित जन घोषणापत्र का हश्र छत्तीसगढ़ की जनता देख चुकी है। पार्टी ने 2019 के निकाय चुनाव में भी एक घोषणापत्र जारी किया था। इस घोषणापत्र में भी कांग्रेस ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया। अब अपना नया घोषणापत्र जारी करने से पहले कांग्रेस को यह रिपोर्ट कार्ड भी देना चाहिए कि निकाय चुनाव की घोषणाओं पर क्या-क्या किया। जबकि पिछले निकाय चुनाव में कांग्रेस ने सबसे पहले हर नगरीय निकाय में अपना महापौर बनाने के लिए संविधान को तोड़-मरोड़ दिया था। पंकज झा ने कहा कि अगर कांग्रेस के पास नगरीय निकाय चुनाव 2019 के घोषणापत्र के बारे में कुछ नहीं है, तो उसे बुधवार को जारी होने वाले अपने घोषणापत्र का नाम ‘क्षमा याचना पत्र’ रखना चाहिए, ताकि जो काम नहीं किए उनके लिए लोगों से माफी मांग सकें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button