महिला पुलिस इंस्पेक्टर, एएसआई, सिपाही के खिलाफ कोर्ट से निर्देश पर एफआईआर… महिला थाने में डंडे से पिटाई की शिकार युवती ने ली थी अदालत की शरण

महिला पुलिस थाने में अक्सर पुरुषों की दखलंदाजी से महिलाओं पर ही अत्याचार के आरोप अक्सर लगते रहते हैं, लेकिन इस बार मामला जरा संगीन हो गया है। रायपुर कोर्ट के आदेश पर महिला इंस्पेक्टर वेदवती दरियो, एएसआई शारदा वर्मा और महिला सिपाही फगेश्वरी कंवर के खिलाफ महिला थाने में एक युवती से मारपीट और गालीगलौज की एफआईआर की गई है। जिस युवती की शिकायत पर एफआईआर हुई, कोर्ट के निर्देश उसके पति आसिफ को भी आरोपी बनाया गया है। बता दें कि इंस्पेक्टर दरियो को हाल में एसीबी ने 50 हजार रुपए लेते हुए अरेस्ट किया था। वह अभी निलंबित हैं।
पुलिस ने बताया कि महिला थाने में पति-पत्नी के बीच काउंसिलिंग के दौरान यह विवाद सामने आया था। थाने में युवती और उसके पति के बीच सुलह चल रही थी। युवती ने आरोप लगाया कि इस दौरान उसके साथ महिला थाने की टीआई समेत स्टाफ ने मारपीट की। पिटाई डंडे से की गई, जिसके निशान काफी दिन तक युवती की पीठ और गले पर रहे। उसने पुलिस से इसकी शिकायत की, लेकिन एफआईआर नहीं की गई। इसके बाद युवती कोर्ट चली गई। अदालत ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर की जाए। फिलहाल इस मामले में तीनों महिला अफसर-कर्मियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है।