आज की खबर

रायपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के कटआउट… यात्री सेवा दिवस पर पैसेंजर्स का तिलक लगाकर स्वागत… मां के नाम पेड़ लगाए, हेल्थ चेकअप-रक्तदान भी


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर 17 सितंबर को यात्री सेवा दिवस अभूतपूर्व उत्साह के साथ मनाया गया। एयरपोर्ट से अराइवल-डिपार्चर पर पीएम नरेंद्र मोदी के बड़े कटआउट लगाए गए, जहां पैसेंजर्स सेल्फी लेते नजर आए। यात्री सेवा दिवस पर एयरपोर्ट की ओर से हर पैसेंजर का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान एयरपोर्ट के लाउंज में छत्तीसगढ़ लोकनृत्य का का प्रदर्शन हुआ, जिसकी पैसेंजर्स ने तारीफ की। इसी अवसर पर एयरपोर्ट परिसर में एक पेड़ मां के नाम की थीम पर पौधारोपण भी किया गया, जिसमें पैसेंजर्स ने भी काफी उत्साह दिखाया।

एयरपोर्ट के अराइवल लाउंज में छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों ने सुआ और पंथी नृत्य का प्रदर्शन किया। इसे यात्रियों ने रुक-रुककर देखा। इसी दौरान एयरपोर्ट अफसरों की एक टीम ने हायर सेकंडरी के विद्यार्थियों को एयरपोर्ट का भ्रमण करवाया। उनके लिए प्रश्नावली और चित्रकला का आयोजन किया गया और सभी छात्रों का प्रोत्साहन के लिए इनाम दिए गए। इस अवसर पर एयरपोर्ट में ही पैसेंजर्स के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और रक्त0दान शिविर भी आयोजित किए गए। पार्किंग एरिया में टैक्सी चालकों के लिए निःशुल्क आंख जांच का आयोजन किया गया। कई सारे टैक्सी चालकों ने इस सुविधा का फायदा लिया। यात्री सेवा दिवस के मौके पर एयरपोर्ट के अफसर-कर्मचारी सभी पैसेंजर्स से फीडबैक भी लेते रहे कि रायपुर में यात्री सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए और क्या योजनाएं लाई जा सकती हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button