आज की खबर

भाजपा के 46वें स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में नेता-कार्यकर्ताओं में जोश… पार्टी दफ्तरों में जयघोष, आतिशबाजी के साथ फहराया गया ध्वज

भारतीय जनता पार्टी के रविवार को 46वें स्थापना दिवस पर पार्टी के प्रदेश से लेकर जिला कार्यालयों में नेता-कार्यकर्ताओं ने उत्साह से पार्टी का ध्वज फहराया, भाजपा का जयघोष करते हुए जमकर आतिशबाजी भी की। प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सीएम विष्णुदेव साय ने भाजपा का ध्वज फहराया। एकात्म परिसर में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने ध्वजारोहण किया। भाजपा स्थापना दिवस पर रविवार को प्रदेश कार्यालय तथा राज्यभर के जिला कार्यालयों में हुए समारोह में पार्टी के प्रमुख नेता और मंत्री भी शामिल हुए। स्थापना दिवस समारोहों में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, संगठन महामंत्री पवन साय, वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत, उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, रामप्रताप सिंह, भूपेन्द्र सिंह सवन्नी, राजीव अग्रवाल, संजय श्रीवास्तव, गृह अनुराग सिंहदेव, डॉ. सलीम राज, कोषाध्यक्ष नंदन जैन, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, नरेशचंद्र गुप्ता, अंजय शुक्ला तथा रायपुर भाजपा अध्यक्ष रमेश ठाकुर भी उपस्थित थे। बता दें कि भाजपा ने अपने स्थापना दिवस से लेकर संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती तक विभिन्न चरणों में कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू की है।

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सीएम साय ने स्थापना दिवस पर जयघोष के बीच पार्टी का ध्वज फहराया। इसके बाद कार्यालय परिसर में स्थित स्मृति मंदिर में भारतमाता के चित्र और डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, अटलबिहारी वाजपेयी, कुशाभाऊ ठाकरे और राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इससे पहले, एकात्म परिसर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने ध्वजारोहण किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button