आज की खबर

ओडिशा-सूरत अमृत भारत ट्रेन छत्तीसगढ़ में सिर्फ रायपुर में रुकेगी… चार राज्यों को जोड़ने वाली तेज ट्रेन अगले माह

ब्रह्मपुर (ओडिशा) से उधना (सूरत, गुजरात) के बीच एक माह के भीतर शुरू होने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ में एकमात्र रायपुर स्टेशन पर ही रुकेगी। इस सुपरफास्ट और फुली एसी ट्रेन का अगला स्टॉपेज महाराष्ट्र में गोंदिया होगा। यह ट्रेन ओडिशा से गुजरात तक सीधी लंबी दूरी की कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी। इसके ज़रिए पूर्वी, मध्य तथा पश्चिम भारत के अनेक महत्वपूर्ण शहर रायपुर से जुड़ेंगे।

अमृत भारत ट्रेन से ओडिशा से गुजरात तक सीधी और तेज रेल कनेक्टिविटी मिलने से यात्रा का समय घटेगा।रायपुर से खनिज, वस्त्र, औद्योगिक व व्यापारिक क्षेत्रों को जोड़कर आर्थिक एवं औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा। इस ट्रेन में आधुनिक एलएचबी कोच हैं, जिनसे सफ़र आरामदायक होगा तथा बेहतर सीटिंग और ऑनबोर्ड सुविधाएँ होंगी। रेल अफ़सरों ने बताया कि इस अमृत भारत एक्सप्रेस के प्रारंभ होने से न केवल ओडिशा, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात के यात्रियों को लाभ मिलेगा, बल्कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों से भी यात्रियों की यात्रा और अधिक सहज एवं सुविधाजनक होगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button