अब शराब स्कैम में ईडी का सहेली ज्वेलर्स पर छापा… पहले ही चैतन्य बघेल का करीबी बता चुकी एजेंसी

शराब स्कैम में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने अब उन लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जो ईडी के अनुसार चैतन्य के कथित बिजनेस सहयोगी हैं। सबसे पहले ईडी ने सहेली ज्वेलर्स पर छापेमारी की है। यह सराफा कारोबारी पहले ही छापेमारी की जद में आ चुका है। सूत्रों के अनुसार सहेली ज्वेलर्स की दुकानों तथा आवासीय परिसरों पर जांच चल रही है और पूछताछ भी की जा रही है। ईडी को संदेह है कि सहेली ज्वेलर्स ने शराब स्कैम की मनी-लेयरिंग में अहम भूमिका अदा की है।
इस छापे के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि ईडी एक-एक कर चैतन्य के दोस्तों तक पहुंचेगी। फिलहाल ईडी ने जिन्हें कथित सहयोगी बता रखा है, उनमें दुर्ग के तीन-चार कारोबारी और बिलासपुर का एक बिल्डर भी है। इनमें से तीन-चार लोग ऐसे हैं, जिनके यहां महादेव एप में ईडी या तो छापेमारी कर चुकी है, या कई बार बुलाकर बयान ले चुकी है। अब शराब स्कैम में इनका नंबर लगने वाला है। अपुष्ट सूत्रों ने बताया कि ईडी के साथ सीबीआई की टीम भी छापेमारी में शामिल थी। यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि अगर सीबीआई के अफसर ईडी टीम के साथ थे, तो वे किसलिए पहुंचे थे।