अब छत्तीसगढ़ में बाढ़ बेकाबू… बस्तर में छत पर फंसे 6 लोगों को हेलिकाप्टर से निकाला… 24 घंटे से लगातार वर्षा, दर्जनों गांव डूबे

देशभर में बाढ़ की स्थिति काबू में आने के बाद अब छत्तीसगढ़ में फ्लड के हालात पैदा हुए हैं। बस्तर में जगदलपुर से दंतेवाड़ा तक पिछले 24 घंटे से भारी वर्षा के कारण दर्जनों गांव इस बुरी तरह डूबे हैं कि लोग या तो गांव से निकल गए हैं, या छतों पर फंसे हुए हैं। ताजा खबर यह आई है कि लोहंडीगुड़ा के पास मांदर गांव में बाढ़ का पानी इतनी तेजी से बढ़ा कि लगभग सभी घर छत तक डूब गए। लोगों ने भागकर पेड़ों या ऊंचे स्थानों की शरण ली, तो कुछ लोग मदद या पानी उतरने के इंतजार में छतों पर बैठ गए।
बस्तर में बाढ़ से रेस्क्यू में जगदलपुर एयरपोर्ट पर तैनात एयरफोर्स के एमआई 17 हेलिकाप्टरों को अलग-अलग प्रभावित इलाकों में भेजा जा रहा है। मंगलवार को इंद्रावती की बाढ़ से घिरे एक गांव में सभी मकान डूब गए और एक परिवार के छह लोग छत पर फंस गए थे। इन लोगों के रेस्क्यू के लिए प्रशासन ने एयरफोर्स से गुहार लगाई तो गरुड़ कमांडो के साथ हेलिकाप्टर भेजा गया। एक कमांडों ने एक-एक कर छत के सभी छह लोगों को हेलिकाप्टर तक पहुंचाया। सभी को रेस्क्यू कर जगदलपुर में रखा गया है। इधर, जापान से सीएम विष्णुदेव साय ने सांसद महेश कश्यप से बाढ़ के हालात की जानकारी ली है। उन्होंने अफसरों को बाढ़ राहत पर पूरी तरह केंद्रित रहने के निर्देश भी दिए हैं।



