NOTIFICATION : रायपुर कमिश्नरी में निगम एरिया के 21 थाने… नवा रायपुर समेत शेष जिला रायपुर ग्रामीण में… देखिए कौन सा थाना कहां रहेगा
छत्तीसगढ़ के पहले रायपुर पुलिस कमिश्नरेट का सिस्टम 23 जनवरी से लागू होगा, जिसका नोटिफिकेशन बुधवार को देर शाम जारी कर दिया गया है। राजधानी रायपुर में नगर निगम एरिया के 21 थाने रायपुर कमिश्नरी में रखे जा रहे हैं। रायपुर जिले का बाकी एरिया रायपुर ग्रामीण के नाम से जाना जाएगा, जिसके एसपी अलग होंगे। नवा रायपुर भी रायपुर कमिश्नरेट से बाहर होगा और रायपुर ग्रामीण के अधीन आएगा।
राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में हुए मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान CM साय ने रायपुर में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने की घोषणा की थी, जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा। पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने से कई अधिकार जो पहले जिला प्रशासन के पास थे, वे सीधे पुलिस कमिश्नर को ट्रांसफर हो जाएंगे। सरकार का तर्क है कि इसका मकसद क्राइम कंट्रोल, भीड़ मैनेजमेंट, ट्रैफिक मैनेजमेंट और इमरजेंसी में तुरंत फैसले लेना सुनिश्चित करना है। कहा जा रहा है कि आर्म्स लाइसेंस और एक्साइज से जुड़े अधिकारों को इस सिस्टम से बाहर रखा गया है। नए पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम के तहत विरोध-प्रदर्शन, जुलूस, पब्लिक इवेंट और सुरक्षा से जुड़े मामलों में फैसले लेने की प्रक्रिया ज्यादा असरदार और तेज होने की उम्मीद है। इससे पुलिस को किसी भी इमरजेंसी सिचुएशन में सीधे एक्शन लेने में मदद मिलेगी और एडमिनिस्ट्रेटिव देरी कम होगी।
रायपुर कमिश्नरी और रायपुर ग्रामीण के थाने




