आज की खबर
राजधानी में नॉनवेज कल अर्थात 15, 16, 19 और 26, 27 अगस्त को बंद… होटल-ढाबों में नॉनवेज बिकता मिला तो सील

राजधानी रायपुर में नगर निगम ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त, पर्युषण पर्व का प्रथम दिवस 19 अगस्त, श्रीगणेश चतुर्थी 26 अगस्त और पर्युषण पर्व के अंतिम दिवस 27 अगस्त को नॉनवेज की बिक्री बैन कर दी गई है। यही नहीं, मेयर मीनल चौबे ने निर्देश दिए हैं कि होटलों में नॉनवेज विक्रय करने पर जप्ती की कार्यवाही कर सम्बंधित व्यक्ति के ख़िलाफ़ केस बनाया जाए और सील लगा दी जाए।
इन तारीख़ों पर नगर निगम रायपुर के जोनल अफसर और इंस्पेक्टर प्रतिबन्ध के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाएंगे। इसके लिए अपने – अपने इलाकों में नॉनवेज की दुकानों की निगरानी रखेंगे। मेयर मीनल ने कहा कि होटलों में उक्त पावन पर्व दिवसों पर नॉनवेज विक्रय करने पर जप्ती के साथ सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जाएगी।