Important: रायपुर में ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ 1 सितंबर से… इस बार पेट्रोल पंप एसोसिएशन ही चलाएगा मुहिम… प्रशासन-पुलिस से मुहिम को पूरी मदद
राजधानी रायपुर में दोपहिया चलाने वालों के लिए अहम खबर ये है कि 1 सितंबर यानी आने वाले सोमवार से पेट्रोल पंपों में नो हेलमेट नी पेट्रोल मुहिम शुरू होने जा रही है। ख़ास बात ये है कि इस बार मुहिम प्रशासन या पुलिस नहीं, बल्कि पेट्रोल पम्प एसोसिएशन ही ख़ुद चलाने जा रहा है। रायपुर के सारे पेट्रोल पम्प इस एसोसिएशन के सदस्य हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल धगट के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी सीएम अरुण साव और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह को ज्ञापन दे दिया है।
पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि रायपुर में सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल होने और कभी-कभी मौत की दुखद खबरें आ रही हैं। ज़्यादातर मामलों में वजह यही आ रही है कि दोपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके कारण उन्हें सिर में चोट लगी। अध्यक्ष धगट ने बताया कि एसोसिएशन की बैठक में समाजिक हित में “नो हेलमेट नो पेट्रोल” अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। 1 सितंबर से इसकी शुरूआत की जाएगी। पंपों में हेलमेट पहनने पर ही दो-पहिया वाहनों को पेट्रोल दिया जाएगा। एसोसिएशन ने सभी लोगों से भी आग्रह किया कि दो-पहिया चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें, यह आप और आपके परिवार के लिए आवश्यक है।



