आज की खबर

एनएमचएम संविदा कर्मियों की हड़ताल को प्रदेशभर के संविदा कर्मचारियों का साथ… दिनभर प्रदर्शन और सभी मंत्री-विधायकों को सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के 14678 कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा देने के बाद हड़ताल और तेज कर दी है। इस बेमुद्दत हड़ताल को शुक्रवार को पूरे छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारियों ने भी समर्थन दे दिया है। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ ने शुक्रवार, 12 सितंबर को सभी विभागों के संविदा कर्मचारियों का एक दिन के काम बंद का आह्वान किया था, जो कामयाब रहा है। इस दौरान महासंघ के सदस्य एनएचएम कर्मचारियों के धरनास्थलों पर पहुंचे और समर्थन जताया। यही नहीं, सभी मंत्रियों व 90 विधायकों के नाम से जिला कलेक्टरों को ज्ञापन भी सौंपा गया।

छत्तीसगढ़ संविदा कर्मचारी महासंघ के सचिव श्रीकांत लास्कर और उपाध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि सरकार की उपेक्षा से सभी संविदा कर्मचारी नाराज हैं। यदि मांगें पूरी न हुईं तो आंदोलन और तेज होगा। बता दें कि 18 अगस्त से शुरू हुई इस हड़ताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारी नियमितीकरण, नौकरी की सुरक्षा, संविलियन, ग्रेड पे, अनुकंपा नियुक्ति जैसी 10 प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हड़ताल के दौरान 25 एनएचएम पदाधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया गया था, जिस वजह से आक्रोश और भड़का है। एनएचएम के संविदा कर्मियों की इस हड़ताल का असर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर नजर आने लगा है। टीकाकरण, ओपीडी और अन्य जरूरी सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। इनसे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button